Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं, 12वीं बोर्ड के टॉपर्स को सम्मानित करने जा रही

छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं, 12वीं बोर्ड के टॉपर्स को सम्मानित करने जा रही

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं, 12वीं बोर्ड के टॉपर्स को सम्मानित करने जा रही. राज्य सरकार प्रत्येक टॉपर छात्र-छात्राओं को कम से कम 1.50 लाख तक के ईनाम राशि देगी. जानकारी के मुताबिक, आचार संहिता खत्म होने के बाद राज्य सरकार की तरफ से टॉपर्स के सम्मान कार्यक्रम की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा.बता दें कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की तरफ से होनहारों को सालों से सम्मान होता रहा है. हाल के सालों में बच्चों की ना सिर्फ सम्मान राशि में बढ़ोतरी की गई है, बल्कि लैपटॉप की जगह नगद राशि का भी प्रावधान किया गया है. 2019 तक होनहारों को 1.25 लाख के साथ लैपटॉप दिए जाने का प्रावधान रखा गया था, लेकिन 2021 में इस योजना में कुछ बदलाव किया गया. इसके तहत लैपटॉप के स्थान पर ₹25000 नगद देने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई. माना जा रहा है कि जल्द ही इस साल टॉपर्स के सम्मान की रूपरेखा राज्य सरकार जारी करेगी, जिसके तहत प्रदेश के मेधावी छात्रों को कम से कम 1.30 लाख तक का इनाम राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा.

10वीं कक्षा के टॉपरों में सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50, होनिशा-गरियाबंद-98.83, श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33, राहुल गंजीर-बालोद-98.17, डाली साहू-बालोद-98.17, अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17, अर्पिता कुजुर-जशपुर-98.17, पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00, जिज्ञासा-बालोद-98.00, निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00, गामनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00, लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83, बबीता साहू-बालोद-97.83, वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83, जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83, दिमित्रा सिंह-जशपुर-97.83, प्रीति समदूर-जशपुर-97.83, रसीना चौहान-जशपुर-97.83, आयुष सोनकर-धमतरी-97.67, प्रेरणा साहू-महासमुंद-97.67, मयंक कोर्राम-कांकेर-97.67, पायल अधिकारी-कांकेर-97.67, अभिषेक गुप्ता-बिलासपुर-97.67, उमा बरेठ-जशपुर-97.67, करीना सिंह-जशपुर-97.67, तोषण कुमार-बालोद-97.50, खोमेंद्र कुमार-बालोद-97.50, दुर्गा रानी वर्मा-दुर्ग-97.50, रिया सिंह-रायपुर-97.50, साक्षी साहू-बिलासपुर-97.50, योगेश कुमार साहू-मुंगेली-97.50, खुशी तुवानी-बालोद-97.33, श्रेजल धुर्वे-बेमेतरा-97.33, आदित्य कश्यप-दुर्ग-97.33, यशवंत कुमार पारकर-दुर्ग-97.33, शौर्य शुक्ला- गरियाबंद-97.33, रिया साहू-महासमुंद-97.33, दिनेश प्रधान-महासमुंद-97.33, तनिषा सिंह-रायपुर-97.33, प्रिया साहू-बिलासपुर-97.33, वर्षा साहू-कांकेर-97.33, माला विश्वास-कांकेर-97.33, तानया श्री-कांकेर-97.33, शालिनी सिंह-जशपुर-97.33, हेमप्रज्ञा साहू-बालोद-97.17, ऋतिक देवांगन-बालोद-97.17, अक्षत सिन्हा-धमतरी-97.17, रिया साहू-दुर्ग-97.17, तेजस नायक-महासमुंद-97.17, बाबी मिंज-रायपुर-97.17, जागृति प्रजापति-जांजगीर चांपा-97.17, कृतिका कुमारी कंवर-कोरबा-97.17, करुणा केवर्त-रायगढ़-97.17, बबीता पटेल-रायगढ़-97.17, राहुल कुमार-सक्ती-97.17, मल्लिका मरकाम-कांकेर-97.17, मोना यादव-जशपुर-97.17, आयुष साहू-जशपुर-97.17, क्षिप्रा तिवारी-एमसीबी-97.17 का सम्मान किया जाएगा.

ये हैं 12वीं के टॉपर्स

वहीं 12वीं टॉपर में महक अग्रवाल महासमुंद 97.40, कोपल अमबस्ट बलौदा बाजार 97.00, प्रीति बलौदाबाजार 96.80, आयुषी गुप्ता जशपुर 96.80, समीर कुमार धमतरी 96.60, हर्षवती बालोद 96.00, वेदांतिका शर्मा बिलासपुर 96.00, शुभ अग्रवाल कोरबा 96.00, डाली पटेल बालौदा बाजार 95.80, अदिति साहू बालौदा बाजार 95.80, हिमांशी रायपुर 95.80, वेदिका निषाद कांकेर 95.60, पियूष कुमार कन्नोजिया बलरामपुर 95.60, कंकना घरमी कांकेर 95.40, यमुना कबीरधाम 95.20, रिफा जबेरी कबीरधाम 95.20, साहिल खान बलरामपुर 95.20, नीरज शर्मा सूरजपुर 95.20, भावना साहू दुर्ग 95.00, निधि गोगड़ कांकेर 95.00 को पुरस्कृत किया जाएगा.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular