Thursday, January 23, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़भाजपा मनाएगी विजयी पर्व, कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन आज से, साय सरकार...

भाजपा मनाएगी विजयी पर्व, कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन आज से, साय सरकार के एक साल पूरे, राइस मिलर्स भी होंगे हड़ताल पर…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज राजनीतिक हलचल तेज रहने वाली है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज साय सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर विजय दिवस मनाएगी. वहीं, कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है, जो 13 से 17 दिसंबर तक चलेगा. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स ने भी आज से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है, जिसका असर धान खरीदी प्रक्रिया पर पड़ सकता है. वहीं, बीजेपी विधायक दल की बैठक भी आज आयोजित होने जा रही है, जिसमें विधानसभा सत्र पर चर्चा की जाएगी. इन महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाओं के अलावा, नगर में कई सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं, जिनमें विद्यालयों के वार्षिकोत्सव और सेमिनार जैसे आयोजन शामिल हैं

BJP मनाएगी विजय पर्व, एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी

छत्तीसगढ़ में साय सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज एक बड़ी सभा का आयोजन करेगी. यह सभा राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगी. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सभा में शिरकत करेंगे. सभा में बीजेपी सरकार के एक साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया जाएगा. पार्टी इस कार्यक्रम को विजय पर्व के रूप में मनाएगी और सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने का प्रयास करेगी.

कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन, 13 से 17 दिसंबर तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. यह आंदोलन 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कांग्रेस के विभिन्न संगठनों जैसे एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस कमिटी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस पार्टी अपराध, बेरोज़गारी, छात्र हित, धान खरीदी, और अन्य मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगते हुए मोर्चा खोलेगी.

छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स की हड़ताल, धान खरीदी पर असर

आज से छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है, जिसका सीधा असर धान के उठाव पर पड़ेगा. राइस मिलर्स का कहना है कि 20 दिसंबर तक हड़ताल जारी रहेगी, और इस कारण से धान खरीदी प्रक्रिया प्रभावित होगी. राइस मिलर्स ने 21 दिसंबर को आमसभा का आयोजन करने की योजना बनाई है, जिसमें वे आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे और धान के उठाव की समस्या पर समाधान तलाशने की कोशिश करेंगे.

बीजेपी विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र पर होगी चर्चा

बीजेपी विधायक दल की बैठक आज रात को होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री निवास में रात 8:30 से 9:30 बजे तक किया जाएगा. इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी, और पार्टी के आगामी कदमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

नगर में आज आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण घटनाएँ

वार्षिकोत्सव

  • आदर्श विद्यालय, टाटीबंध का वार्षिकोत्सव प्रातः 10 बजे से पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा.
  • लक्ष्मीनारायण उच्चतर माध्यमिक शाला, कालीबाड़ी का वार्षिकोत्सव गुरुकुल परिसर में दोपहर 12 बजे से होगा.

छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान

रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था और स्व सहायता समूह उरला द्वारा छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान समारोह का आयोजन वृंदावन हॉल में सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा.

सेमिनार

अग्रसेन कॉलेज, पुरानी बस्ती में प्रातः 11 बजे से डिजिटल अरेस्टिंग पर सेमिनार आयोजित होगा.

भागवत कथा

वृंदावनवासी आचार्य मधुरम की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सुमेरु मठ के पास प्रोफेसर कॉलोनी में दोपहर 2:30 बजे से होगा.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes