Friday, December 12, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़सीएम साय आज बस्तर-सक्ती दौरे पर, बस्तर ओलंपिक 2025 का होगा शुभारंभ,...

सीएम साय आज बस्तर-सक्ती दौरे पर, बस्तर ओलंपिक 2025 का होगा शुभारंभ, वहीं कांग्रेस शीतकालीन सत्र की रणनीति तैयार करेगी

छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीतिक, प्रशासनिक और खेल गतिविधियों से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. एक ओर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर और सक्ती जिले के दौरे पर रहेंगे, वहीं राज्यभर में SIR प्रक्रिया का अंतिम दिन होने से मतदाता सूची तैयारियों में तेजी रहेगी. इसी बीच बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य आगाज़, कांग्रेस विधायक दल की अहम रणनीतिक बैठक, व्यापमं की अनुवादक भर्ती परीक्षा एवं शहर में आयोजित कई सांस्कृतिक–धार्मिक कार्यक्रम आज के मुख्य आकर्षण बने हुए हैं.

सीएम साय का आज बस्तर–सक्ति दौरा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 10 बजे बस्तर के जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। वे 11:10 बजे बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 1:40 बजे वे रायपुर लौटेंगे और 2:15 बजे सक्ती जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 3 बजे 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में भाग लेंगे और शाम 5 बजे फिर राजधानी रायपुर लौट आएंगे।

SIR प्रक्रिया का अंतिम दिन आज

आज गणना प्रपत्र भरने का अंतिम दिन है। BLO घर-घर पहुंचकर नाम, उम्र, पता और दस्तावेज़ों का सत्यापन कर रहे हैं। 12 से 15 दिसंबर के बीच चुनाव अधिकारी सभी डेटा जुटाकर ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार करेंगे। 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावा–आपत्ति की प्रक्रिया चलेगी, 16 जनवरी से 7 फरवरी तक मतदाता सूची का सत्यापन होगा और 14 फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बस्तर ओलंपिक 2025 का संभाग स्तरीय आयोजन आज से 13 दिसंबर तक होगा। इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। बस्तर की संस्कृति, पारंपरिक खेल और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने वाला यह आयोजन राज्य की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में शामिल है।

उद्घाटन में मैरी कॉम, समापन में बाइचुंग भूटिया

आज उद्घाटन समारोह में छह बार की विश्व चैंपियन और पद्म भूषण व खेल रत्न से सम्मानित मैरी कॉम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगी। 13 दिसंबर को भारतीय फुटबॉल के दिग्गज बाइचुंग भूटिया समापन समारोह में शामिल होंगे।

पिछले वर्ष इस आयोजन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में सराहना की थी। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग ने जूनियर वर्ग हेतु ₹2400 और सीनियर वर्ग हेतु ₹3000 पुरस्कार राशि तय की है। जूनियर विजेताओं को सीधे खेल अकादमी में प्रवेश भी मिलेगा।

कांग्रेस बनाएगी शीतकालीन सत्र की रणनीति

12 दिसंबर को राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भूपेश बघेल, दीपक बैज और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। धान खरीदी में अव्यवस्था, बिजली बिल, गाइडलाइन दरें, कानून व्यवस्था, आदिवासी अत्याचार सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तय होगी। सदन में भारी हंगामे की संभावना जताई जा रही है। मोदी की गारंटी पर भी विपक्ष घेराबंदी की तैयारी में है।

अनुवादक भर्ती परीक्षा 14 दिसंबर को

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अनुवादक पदों के लिए व्यापमं द्वारा 14 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी। प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं जिन्हें वेबसाइट से ही डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।

एमडी–एमएस की काउंसलिंग स्थगित

स्नातकोत्तर मेडिकल कोर्स (MD-MS) में प्रवेश के लिए आज प्रस्तावित काउंसलिंग आबंटन प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। नई तिथि चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर बाद में जारी होगी।

नगर में आज के प्रमुख कार्यक्रम

बालाजी स्वामी पूजा उत्सव

  • स्थान: WRS कॉलोनी
  • समय: सुबह 9 बजे अर्चना व पूर्णाहुति, 12 बजे महाभोग, शाम 6 बजे शोभायात्रा

सूर्योपासना महापर्व

  • स्थान: बोरियाकला
  • समय: सुबह 11:30 से 12:30 बजे

PSC राज्य सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग

  • संस्था: विकास परिषद
  • स्थान: नूतन स्कूल, टिकरापारा
  • समय: शाम 5 से रात 9 बजे

योग क्लास

  • संस्था: सत्यदर्शन योगाश्रम
  • स्थान: सिविल लाइन योगाश्रम भवन
  • समय: शाम 5 से 6 बजे
Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes