उड़ीसा के भरतपुर थाने अन्तरगत देश की रक्षा करने वाले सैनिक ब्रिगेडियर की बेटी एवं देश के सिपाही(मेजर ) की अधिवक्ता पत्नी के साथ वहां इंजीनियरिंग छात्रों के समूह ने घटना की रिपोर्ट लिखवाने पहुचे जोड़े से भरतपुर थाने में वहां की महिला कर्मी एवं वहां के थाना प्रभारी द्वारा अमानवीय व्यवहार किया,
इस घटना एवं पूरे देश में महिलाओं व बच्चियों के प्रति फैल रही अराजकता को लेकर 23/9/24 सोमवार शाम को जबलपुर शहर के मालवीय चौक पर शाम 6:30 बजे एक कैंडल मार्च निकाल कर इस अमानवीय कृत्य के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया
मकसद इस तरह की घटनाओ का पुरजोर विरोध कर भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए आवाज उठाना है ,
इस अभियान में सेन समाज के संगठन के साथ सिक्ख समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों ने समाज के महिला संगठन के साथ शामिल हो अग्रिम भूमिका निभाई ,
– दलवीर सिंघ जस्सल
सिक्ख यूथ &सीनियर एसोसिएशन इंडिया