Sunday, January 18, 2026
No menu items!
Homeमध्य प्रदेशक्रिसमस के मौके विभिन्न गिरजाघरों और सड़कों पर तोड़फोड़...

क्रिसमस के मौके विभिन्न गिरजाघरों और सड़कों पर तोड़फोड़ मारपीट व हिंसा की अल्पसंख्यक नेताओं ने निंदा की

जबलपुर

क्रिसमस के मौके पर एवं उसके पूर्व विभिन्न गिरजाघरों और सड़कों पर जिस तरह से तोड़फोड़ मारपीट व हिंसा वर्ग विशेष के धर्म गुरुओं के साथ की गई है व दलितों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार न केवल निन्दनीय ही नहीं बल्कि देश की छवि पर बदनुमा दाग भी है
यह बात अल्पसंख्यक कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेता सरदार दलवीर सिंह जस्सल, सुमन कुमार जैन ने जारी एक बयान में व्यक्त करते हुए कहा कि हम कैसा हिंदुस्तान बना रहे हैं क्या नए की भारत ऐसी तस्वीर होगी..?,
सत्ताधारियों की मौन स्वीकृति व असंवेदनशीलता भी समझ से परे हैं, सभ्य समाज में ऐसी दहशत भरी हिंसा का कोई स्थान नहीं है चाहे वह किसी भी देश में हो।
कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि धर्मांधता का चेहरा कुरूप ,अमानवीय व दहशत भरा होता है जिसमें मानवीयता की कोई भूमिका नहीं होती दुनिया के कई देशों में धार्मिक कट्टरता बढ़ने से बहुत से लोग अपनी जान गवा चुके हैं, कोई भी धर्म यह नहीं सिखाता कि हम अपने धर्म की रक्षा के लिए किसी दूसरे की जान ले लें
कई लोग जो अपने को धर्म का रक्षक बताकर लोगों को बरगलाते हैं, उनकी जान लेते हैं ,सामूहिक दुर्व्यवहार मारपीट और मानवीय दहन करते हैं,उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
हमें ऐसी धर्मांधता से बचना चाहिए और जमीनी स्तर पर उतरकर इन कट्टरपंथियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है ।
अल्पसंख्यक कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेता सरदार दलवीर सिंह जस्सल ,सुमन कुमार जैन श्रीमती बलविंदर मान शाकिर कुरैशी श्रीमती हुर वी श्रीमती कहकशां अंजुम एडवोकेट अयाज अहमद हाजी मोइन खान ताहिर खोकर अशरफ मंसूरी राजकुमार जैन मामा संजय वर्मा संजय जैन किपी संजय जैन डॉक्टर चंद्रेश जैन डॉक्टर महेंद्र जैन अतुल जोसेफ राजेंद्र जैन बंधु नेक राम पटेल मार्को बाबा निर्मल चंद जैन जितेंद्र यादव अशोक यादव सचिन जैन नरेश साहू सुभाष पटेल हाजी हामिद खान मोहम्मद असलम डॉक्टर अलीम मंसूरी मकसूद मंसूरी अब्दुल रहमान मलिक अभिमन्यु शर्मा दिलावर खान रिंकू कुशवाहा सुखेंद्र सिंह लोधी अनुराग शुक्ला ऐश्वर्य ठाकुर सफी खान युग लोधी अरविंद पंडा सौरभ विश्वकर्मा आदि ने कड़ी निंदा करते हुए म.प्र. सरकार के मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव जी को एक पत्र प्रेषित कर ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes