Sunday, July 13, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़दिल्ली लौटेंगे सचिन पायलट, साइंस कॉलेज में बीएससी-बीसीए में प्रवेश के लिए...

दिल्ली लौटेंगे सचिन पायलट, साइंस कॉलेज में बीएससी-बीसीए में प्रवेश के लिए पहली लिस्ट,मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. जहां वे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. बैठक सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इससे पहले सीएम साय काशीविश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके बाद वे शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सीएम साय दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे.

दिल्ली लौटेंगे सचिन पायलट

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का अंतिम दिन है. सोमवार को उन्होंने बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक की मैराथॉन बैठकें ली. आज सुबह 11:30 बजे वे मीडिया से रूबरू होंगे. इस दौरान वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. वह 5 अहम बैठकों में हुए निर्णयों को लेकर जानकारी देंगे. 

साइंस कॉलेज में BSC-BCA में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) रायपुर में बीएससी और बीसीए में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज 24 जून को जारी होगी. लिस्ट के आधार पर 28 जून तक प्रवेश लिए जा सकेंगे. बीएससी बायो की 464, मैथ्स ग्रुप की 420 और बीसीए की 50 सीटों के लिए 6 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं. इस राउंड में कुल चार लिस्ट जारी होंगी. अगर सीटें खाली रहीं, तो दूसरा चरण 11 जुलाई से शुरू होगा.

उधर, डिग्री गर्ल्स कॉलेज कालीबाड़ी और छत्तीसगढ़ कॉलेज की पहली लिस्ट पहले ही जारी हो चुकी है. रविवि से संबद्ध अन्य कॉलेजों की पहली लिस्ट 25 जून को आएगी और प्रवेश 8 जुलाई तक होंगे.

7 को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे आएंगे रायपुर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन की तैयारी में है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर आएंगे. साथ में संगठन महासचिव वेणु गोपाल राव भी आएंगे. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बताया कि 7 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे एक दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे. उनके आगमन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है. इस दौरान बड़ी सभा भी आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठकों में खाद, बीज की कमी, अवैध शराब बिक्री, युक्तियुक्तकरण से स्कूलों की बंद, बिगड़ती कानून व्यवस्था, धान की खराबी जैसे मुद्दों पर आने वाले समय में सरकार के खिलाफ और प्रभावी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है. 

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रीय हो गया है. मौसम विभाग ने 26 जून से प्रदेश में व्यापक बारिश की संभावना जताई है. आज कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. वहीं एक से दो क्षेत्रों में गरज चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. 

रायपुर शहर में आज 

दुर्गा सप्तशती पाठ

मां कामाख्या सेवा समिति द्वारा मां कामाख्या की अम्बुवाची योग पूजा के अंतर्गत दुर्गा सप्तशती का पाठ, फोकटपारा फाफाडीह स्थित पट बंद मंदिर के बाहर प्रातः 6 बजे से.

अघोर महोत्सव

सिमरान समाज अधोरपीठ श्रीधाम सुमेरू मठ के तत्वावधान में अघोर महोत्सव का आयोजन, प्रोफेसर कॉलोनी स्थित मनसा तालाब के पास औघड़नाथ दरबार में. सुबह 4 बजे से श्रीसाधना यज्ञ, शक्ति योग ध्यान एवं योनि कुंड हवन व पारद निर्मित रसेश्वर शिवलिंग का अघोराभिषेक.

निःशुल्क योग प्रशिक्षण

गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क योग प्रशिक्षण, समता कॉलोनी स्थित शक्तिपीठ के हॉल में सुबह 7 से 8 बजे तक.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes