पत्थलगांव

15 आप्रेल से 30 अप्रैल तक साय सरकार की महती योजना मोर दुआर साय सरकार महाअभियान पूरे छत्तीसगढ़ में आरम्भ हुआ है जिसमे जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि सहित पंचायत अमला भी गाँव गाँव घर घर पहुंच रहा है
इसी के तहत आज ग्राम तिलडेगा में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमतीं फिलिस्फीना एक्का के नेतृत्व में सरपंच पंचगण,तथा पंचायत के अमले ने घर घर घूम कर प्रधानमंत्री आवास सर्वे काकार्य भी सम्पन हुआ वही साय सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी घर पहुंचकर दी गयी तथा ग्रामीणों से अन्य समस्याओं एवम विकास कार्यो की भी चर्चा की गई
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य श्री चमर साय सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए
पीपी न्यूज़