Wednesday, February 12, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते 02 आरोपी गिरफ्तार

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते 02 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थाे सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को End to End एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्त्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में 22.जनवरी को एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत खोखो पारा स्थित पंकज गार्डन के अंदर 02 व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम डोमन उर्फ दादू साहू एवं मोह. अजहर होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट Nitrazepam Tablets IP Nitrosun-10 रखा होना पाया गया, जिस पर दोनों व्यक्तियों से उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी डोमन उर्फ दादू साहू एवं मोह. अजहर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट Nitrazepam Tablets IP Nitrosun-10 18 स्ट्रीप कुल 180 नग कीमती 1278 रूपये तथा बिक्री रकम 770/- रूपये जुमला कीमती 2048/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 17/25 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी – 01. डोमन उर्फ दादू साहू पिता हेमशंकर साहू उम्र 19 साल निवासी फेस 02 मकान नंबर 707 इंद्रप्रस्थ कालोनी थाना डी.डी.नगर जिला रायपुर।

02. मोह. अजहर पिता मोह. सलीम उम्र 26 साल निवासी इस्लाम मोहल्ला सरायपाली जिला महासमंुद हाल पता – दरगाह के पास ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, आशीष त्रिवेदी, उपेंद्र कुमार यादव, आर. प्रवीण मौर्य, किसलय मिश्रा एवं विकाश शर्मा तथा थाना पुरानी बस्ती से सउनि. तुलसीराम साहू एवं प्र.आर. अनिल पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

 थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत खोखोपारा स्थित पंकज गार्डन में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपियों को पकड़ा गया रंगे हाथ।

 आरोपियों के कब्जे से कुल 180 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट Nitrazepam Tablets IP Nitrosun-10 किया गया है जप्त।

 प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 17/25 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes