रायबरेली/छत्तीसगढ़
इन दिनों रायबरेली लोकसभा चुनाव पर पुरे देश की नजर है यहां से इंडिया गटबंधन के प्रमुख नेता राहुल गाँधी रायबरेली लोकसभा से उम्मीदवार है, जहाँ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अपनी पूरी टीम उतार के रखी है इसी बिच ऊंचाहार विधानसभा में जनपद उमरन में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विष्णु सिंह देव को प्रभारी बनाया गया है,
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को को वो बखूबी निर्वहन कर रहे हैं लगभग हर न्याय पंचायत ओर ग्राम सभाओ मे उनके द्वारा बैठक आयोजित की जा चुकी हैं एवं कोंग्रेस के प्रोग्राम एवं योजनाओं को मतदाता तक पहुंचाया जा रहा है साथ ही जन सभाओ को सम्बोधित कर रहे है ओर डोर टू डोर के जरिये लगभग 500 घरों तक राहुल गांधी के प्रचार को लेकर पहुंच चुके है,
विष्णु सिंह देव ने बताया कि पूरे देश में मोदी सरकार के प्रति आक्रोश का माहौल है लोग इंडिया गठबंधन को वोट कर रहे हैं साथ ही राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की सभाओ मे सैकड़ो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ स्वागत भी कर रहे है रायबरेली मे युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव को मिली इस बड़ी जिम्मेदारी से आने वाले दिनों मे युवा नेता विष्णु सिंह देव का कद बढ़ने की संभावना है|