जशपुर
जशपुर! राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर एवं जशपुर कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तरुण पटेल के निर्देशन में विकासखंड मानोरा के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण सप्ताह के प्रथम दिवस का कार्यक्रम टीएलएम निर्माण एवं गुरु पूर्णिमा पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षार्थियों शिक्षकों नीति निर्माता और हित धारकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना का विकास करना है। शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस विकासखंड मनोरा के शिक्षा आधिकारिक एवं सहा.विकास खंड शिक्षाधिकारी के निर्देशन मे माध्यमिक शाला डुमरटोली ,सोगडा, खरसोता, ढेंगनी, टेम्पू,करदाना,सरडीह,मनोरा,आमगांव, बहेरना एवं अन्य शालाओं के अतिरिक्त विकास खंड के विभिन्न प्राथमिक शालाओं में टीएलएम निर्माण एवं गुरु पूर्णिमा के महत्व,गुरूशिष्य संबंधो की जानकारी के साथ अच्छी शिक्षा के लाभों को बताया गया कार्यक्रम शिक्षकों अभिभावकों शालासमिति सदस्यों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।