जशपुर
गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर तिलक चंदन लगाकर पुष्प अर्पित किया गया एवं आरती कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात् स्कूली छात्राओं द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात् सभी उपस्थिति अतिथियों का तिलक चंदन लगाकर श्रीफल एवं गुलाब देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉ. जगदीश पाठक सेवानिवृत्त प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सामरबार, श्री एन.पी. सिंह सेवा निवृत्त मंडल संयोजक एवं श्री शंकर राम बरला सेवानिवृत्त प्रधान पाठक का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। संस्था के प्राचार्य श्री सुदर्शन सिंह पटेल द्वारा गुरू और शिष्य परंपरा के बारे में सभी छोटे-छोटे बच्चों को अवगत कराया गया। सेवा निवृत्त प्राचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ. जगदीश पाठक के द्वारा भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया तथा पाश्चात्य सभ्यता को छोड़कर भारतीय संस्कृति की परंपरा को अपनाने के लिये छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया गया। मोबाईल के सीमित उपयोग की सलाह बच्चों को दी गयी। जिला महामंत्री भाजपा श्री मुकेश शर्मा, जिला महामंत्री भाजपा श्री शंकर गुप्ता, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एम.आर. यादव एवं संस्था के प्राचार्य श्री सुदर्शन सिंह पटेल के द्वारा समस्त उपस्थित महानुभावों को श्रीफल एवं गुलाब का पुष्प देकर सम्मानित किया गया। जिला महामंत्री भाजपा श्री मुकेश शर्मा के द्वारा संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुये श्री मुकेश शर्मा के द्वारा गुरू शिष्य परंपरा के प्राचीन इतिहास पर प्रकाश डाला गया। विशिष्ट अतिथि की आसंदी से बोलते हुये श्री शंकर गुप्ता जी के द्वारा राज्य की सभी स्कूलों में गुरू पूर्णिमा मनाये जाने की प्रेरणा के लिये यशस्वी मुख्यमंत्री जशपुर के माटीपुत्र श्री विष्णुदेव साय जी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। इस कायक्रम में मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री रामसलोने मिश्रा, श्री पवन कुमार सिंह अध्यक्ष अभिभावक समिति स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा, श्री महेन्द्र कुमार सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता बगीचा तथा संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। अंत में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा श्री एम.आर. यादव के द्वारा गुरू पूर्णिमा की महत्ता वर्णित करते हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।