रायपुर। बस्तर में प्रथम चरण के चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियां अब राज्य की बची 10 सीटों के लिए 26 अप्रैल को दूसरे और 7 मई को तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीगसढ़ दौरे के लिए रायपुर पहुंच गए है. कुछ देर पहले उनका विमान रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस दौरान सीएम साय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया. शाह बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए है. जहां वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
कांकेर में भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे चुनावी प्रचार
गृहमंत्री अमित शाह कल कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज का चुनाव प्रचार करेंगे. जिसके लिए शहर के नरहरदेव स्कूल मैदान में विशाल पंडाल तैयार किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. कहा जा रहा है गृहमंत्री अमित शाह सुबह 9 बजे कांकेर पहुंचेंगे. जिनको सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचने वाले है.
23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी
बता दें कि पीएम मोदी 23 अप्रैल को सक्ती और धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा होगी. माना जा रहा है कि अमित शाह आज रायपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में होने वाली चुनावी रैलियों की तैयारियों का भी जायजा लेंगे.