जगदलपुर
छत्तीसगढ़ राज्य सहकार संघ मर्यादित रायपुर एवं बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 24 /4 /2024 को आदिवासी सदस्य सहकारी शिक्षा योजना अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तोकापाल के आश्रित ग्राम राजूर के बाजार स्थल में सदस्य सरकारी शिक्षण प्रशिक्षण का आयोजन सहकारी ॠण वितरण एवं वसूली का महत्व विषय पर ग्राम पंचायत राजूर के सरपंच श्री देवनाथ सुबरी कश्यप की उपस्थिति में विवेक पांडे जिला सहकारी शिक्षा प्रशिक्षक एवं श्री सी0 के0 द्विवेदी प्रबंधक बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर के द्वारा संपन्न किया गया । वर्ग में कुल 20 लोग उपस्थित रहे वर्ग आयोजन में श्री रोमांचल पाणिग्राही संपर्क साधक का सहयोग रहा ।