Wednesday, September 11, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़मानिकपुरी पनिका समाज रायपुर के तत्वावधान में महिलाओं का तीज मिलन समारोह...

मानिकपुरी पनिका समाज रायपुर के तत्वावधान में महिलाओं का तीज मिलन समारोह भामाशाह साहू भवन रायपुर में आयोजित महिलाओं की विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ हर्ष एवं उल्लास के सुखद वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न

मानिकपुरी पनिका समाज महानगर रायपुर के तत्वावधान में भामाशाह साहू भवन सिद्धार्थ चौक टिकरापारा रायपुर में आयोजित महिलाओं का तीज मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम महिलाओं की विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ हर्ष एवं उल्लास के सुखद वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही प्रांतीय मानिकपुरी पंनिका समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती तिरीथ कुमारी मानिकपुरी।


कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ, ललित कुमार मानिकपुरी ने संगठन की ओर से दी महानगर संगठन को अनंत शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई!


छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर मे मानिकपुरी पनिका समाज महानगर रायपुर संगठन के तत्वावधान में उसके अध्यक्ष श्री प्रेमदास मानिकपुरी जी के कुशल नेतृत्व में मानिकपुरी पनिका समाज में सामाजिक सद्भाव प्रेम मैत्री व भ्रातृत्व की भावना को संजोए रख एकता का भाव प्रदर्शित करने प्रतिवर्ष सामाजिक हितार्थ विविध कार्यक्रमो का आयोजन होता आया है। जिससे रायपुर महानगर की सामाजिक एकता को मजबूती मिली है। और यह प्रत्येक समाज के विकास एवं प्रगति के लिए आवश्यक भी है। झइसी अनुक्रम में आज दिनांक 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र स्थित भामाशाह साहू भवन सिद्धार्थ चौक टिकरापारा रायपुर में मानिकपुरी पतिका समाज महानगर रायपुर ने छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व तीज महोत्सव अर्थात तीज मिलन समारोह का सफ़लतम कार्यक्रम बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति में हर्ष एवं उल्लास के सुखद वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सराईपाली महासमुंद से पधारी प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती तिरीथ कुमारी मानिकपुरी,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला प्रकोष्ठ की प्रवेश महासचिव श्रीमती कल्पना मानिकपुरी दुर्ग,सुश्री रीना महंत प्रदेश महामंत्री प्रेमनगर जिला सूरजपुर थीं।


उक्त कार्यक्रम में महानगर स्थित समाज की महिला समिति की पदाधिकारियों यथा श्रीमती मालती मानिकपुरी,श्रीमती राधा, श्रीमती लक्ष्मी श्रीमती अनीता, श्रीमती सुलोचना मानिकपुरी के कुशल निर्देशन में महिलाएं ड्रेस कोड के अनुसार गुलाबी रंग के परिधान में 16 श्रृंगार कर पहुंची थी। जहां महिलाओं ने अकाल और सामूहिक नृत्य में फिल्मी और भक्ति गीतों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी तो वहीं महिलाओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल फुगड़ी खेली तथा रस्सा-कस्सी के कौतूहल खेल में भी दम लगाया।

इसी अनुक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता के तहत डिजाइनर एवं पोर्ट्रेट मेहंदी बनाई गई तों वहीं ब्यूटी कॉन्टेस्ट में महिलाओं ने फैशन वाक किया। जिसका समारोह में उपस्थित महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया

। इस दौरान सभी प्रतियोगिता के प्रतिभागी बने विजेताओं को अतिथियों के हाथों आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसी अनुक्रम में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का सम्मान उन्हें शाल श्री फल देकर आमीन माता महिला मंडल समिति के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों यथा श्रीमती तिरीथ कुमारी मानिकपुरी,श्रीमती कल्पना मानिकपुरी,श्रीमती रीना महंत ने तीज मिलन समारोह की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश की सामाजिक महिलाओं को उसके सम्मान,स्वाभिमान को अक्षुण बनाए रख छत्तीसगढ़ के विकास एवं प्रगति हेतु विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पित भावना को पूरा करने संगठनात्मक एकता को मजबूत कर नारी सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने की बात कही।

उक्त कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष श्री प्रेमदास मानिकपुरी ने भी संबोधित कर तीज मिलन समारोह में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं अतिथियों के
प्रति आभार व्यक्त कर अनंत शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी।

उक्त कार्यक्रम के सफल सहयोजन में संगठन के समस्त पदाधिकारियो यथा अध्यक्ष श्री प्रेम दास मानिकपुरी संगठन प्रभारी श्री मोहन दास मानिकपुरी उपाध्यक्ष श्री नामेश्वर दास मानिकपुरी,सचिव श्री गणेश दास मानिकपुरी,कोषाध्यक्ष श्री सुकृत कुमार मानिकपुरी,उप कोषाध्यक्ष श्री विशंभर दास मानिकपुरी,संयुक्त सचिव श्री शंकर दास मानिकपुरी,कार्यालय प्रभारी श्री संजय मानिकपुरी संगठन प्रभारी श्री मोहन दास मानिकपुरी,मीडिया प्रभारी श्री त्रिलोचन दास मानिकपुरी,युवा संगठन के श्री प्रीतम दास मानिकपुरी,श्री हरमेश मानिक आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही

इस दौरान कार्यक्रम का सफ़ल संचालन महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती मालती मानिकपु री ने व आभार प्रदर्शन श्रीमती अनीता मानिकपुरी ने किया।
साभार:-मानिकपुरी पनिका समाज महानगर रायपुर छ,ग,

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular