Tuesday, January 13, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़होटल में संदिग्ध हालत में मिलीं दो विदेशी महिलाएं, चाइनीज मांझे से...

होटल में संदिग्ध हालत में मिलीं दो विदेशी महिलाएं, चाइनीज मांझे से घायल महिला, कैशियर ने नौ महीने में उड़ाए 11 लाख और डेयरी संचालक पर जुर्माना

रायपुर. राजधानी में वीआईपी रोड के एक होटल में दो विदेशी महिलाएं संदिग्ध हालत में मिली हैं. दोनों रायपुर आने की वजह नहीं बता पा रही हैं. उन्हें एक युवक ने बुलाया था. पुलिस ने दोनों के पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिए गए हैं. इनमें से एक महिला का वीजा एक्सपायर हो चुका है. इसके बावजूद वह भारत में ठहरी हुई थी. दोनों विदेशी महिलाओं से पूछताछ जारी है. वहीं विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर दोनों के संबंध में जानकारी मांगी गई है.

पुलिस को आशंका है कि दोनों का कनेक्शन सेक्स रैकेट से जुड़े किसी गिरोह से हो सकता है. इसी आशंका के आधार पर कानूनी पहलुओं पर सलाह ली जा रही है कि दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए या विदेश मंत्रालय की मदद से उनके देश भेजा जाए. इसी कारण एफआईआर नहीं की गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उज्बेकिस्तान की दो महिलाएं (32 व 34 साल) दिल्ली से 8 जनवरी को रायपुर पहुंचीं. दोनों वीआईपी रोड स्थित होटल एरिना में ठहरी हुई थीं. उनकी रायपुर के एक युवक से बातचीत हुई थी, जिसने एक पार्टी के लिए उन्हें बुलाया था. युवक से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए बातचीत हुई थी. दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उनकी जांच की जा रही है.

बैन चाइनीज मांझे से महिला लहूलुहान

लाखेनगर इलाके में रविवार शाम करीब 5 बजे पतंग के चाइनीज मांझे से कटने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला शाम को पैदल मंदिर जा रही थी, तभी मांझा उनके चेहरे में फंस गया. महिला ने मांझा हटाने की कोशिश की, जिससे उनके होंठ और अंगूठे में गहरा कट लग गया. महिला लहूलुहान हो गई. आसपास के लोगों ने किसी तरह मांझा हटाया और महिला को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. आशंका है कि महिला जिस मांझे से घायल हुई, वह प्रतिबंधित चाइनीज मांझा था.

गौरतलब है कि रायपुर नगर निगम की टीम ने 27 दिसंबर को शहर की अलग-अलग दुकानों में छापेमारी की थी. दुकानों की तलाशी के दौरान बूढ़ातालाब स्थित सिटी पतंग भंडार से 2 किलो, मोती पतंग भंडार से 1 किलो और सदर बाजार के संजय पतंग भंडार से डेढ़ किलो प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया गया. गोलबाजार के संगम काइट सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया गया था.

ब्राह्मणपारा निवासी नेहा यादव ने बताया कि वह शाम को घर से पैदल मंदिर जाने निकली थी. मंदिर के पास पहुंचते ही अचानक कुछ उनके चेहरे से टकराया. जब उन्होंने उसे हटाने की कोशिश की तो पहले होंठ कट गया, फिर अंगूठा कट गया. उस समय कुछ समझ नहीं आया. अचानक खून बहने लगा. तब देखा कि चेहरे में फंसा हुआ मांझा था. दर्द के कारण चीख निकल गई. आसपास के लोग दौड़कर आए. होंठ दबाकर खून रोका गया, तब तक कपड़े लहूलुहान हो चुके थे. इसके बाद वह नजदीकी डॉक्टर के पास गई, जहां डॉक्टर ने 10 टांके लगाए और आराम करने की सलाह दी. मांझा कहां से उड़कर आया, यह उन्हें समझ ही नहीं आया.

रायपुर. नगर निगम जोन-2 कमिश्नरी ने रमनमंदिर वार्ड अंतर्गत फाफाडीह एरिया में चल रही महामाया डेयरी पर गंदगी फैलाने के कारण 5 हजार जुर्माना लगा दिया. जोन कमिश्नर आरके डोंगरे ने बताया कि यह डेयरी बस्ती क्षेत्र में है. डेयरी से निकले मवेशियों के गोबर व गंदे पानी के कारण लगातार बदबू फैल रही थी. नागरिक डेयरी संचालक धर्मराज साहू को गंदगी हटाने और रोजाना सफाई करने लगातार बोलते रहे, उनकी बातों को अनसुना किया गया.

तदुपरांत निगम में शिकायत के बाद जोन के सफाई अधिकारी रवि लावनिया और उनकी टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद गंदगी फैलाने की पुष्टि कर दी. तदुपरांत निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर डेयरी संचालक श्री साहू पर 5 हजार रुपये का ई-जुर्माना लगाया गया.

बताया गया कि डेयरी के मवेशियों के आये दिन सड़कों पर निकलने से दुर्घटना की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है. इसके लिए जोन की ओर से डेयरी संचालक को निगम सीमा क्षेत्र के बाहर डेयरी शिफ्ट करने चेतावनी दी गई है. श्री डोंगरे ने डेयरी को शहर से बाहर शिफ्ट करने धर्मराज साहू को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है.

कैशियर ने नौ महीने में उड़ा दिए 11 लाख

रायपुर. डीडीनगर थाने में एक अस्पताल के पार्टनर ने अपने कैशियर के खिलाफ 11 लाख रुपए अमानत में खयानत करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. ओम अस्पताल के पार्टनर विनोद अग्रवाल ने ओमप्रकाश गिर के खिलाफ अमानत में खयानत करने की शिकायत की है. विनोद ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश ने अस्पताल की मिली ऑनलाइन रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराने के बाद अस्पताल के एक महिला स्टाफ के अकाउंट में ट्रांसफर कर 11 लाख रुपए की गड़बड़ी की है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes