–
– तिरंगा का यह गौरव और सम्मान हर घर तक पहुंचे इस संदेश के साथ बाईक रैली का काफिला विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरा
– देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्यागएवं बलिदान के प्रति सम्मान में सभी निभाएं अपनी सहभागिता
– देशभक्ति का जज्बा लिए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उत्साह एवं उल्लास के साथ तिरंगा बाईक रैली निकली
राजनांदगांव 09 अगस्त 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत पीटीएस मैदान राजनांदगांव से तिरंगा बाईक रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं अन्य अधिकारी हेलमेट लगाकर तिरंगा बाईक रैली में शामिल हुए। देशभक्ति का जज्बा लिए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उत्साह एवं उल्लास के साथ तिरंगा बाईक रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरी। तिरंगा हमारी आन-बान और शान है। तिरंगा का यह गौरव और सम्मान हर घर तक पहुंचे, इस संदेश के साथ बाईक रैली का यह काफिला तिरंगा रैली पीटीएस मैदान राजनांदगांव से शुरू होकर गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, गंज चौक, नंदई चौक, महामाया चौक, कमला कॉलेज, आरके नगर होते हुए पीटीएस मैदान में समाप्त हुआ। भारत माता की जय, वंदेमातरम्, जय जवान-जय किसान, तिरंगा यात्रा जिंदाबाद के जयकारे की अनुगूंज दूर तक सुनाई दी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र का प्रतीक है। भारतीय नागरिकों को अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि आज इस तिरंगा बाईक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीयता की भावना का संदेश लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत 15 अगस्त तक बाईक रैली, पदयात्रा, कॉन्सर्ट्स, स्कूल एवं कालेज में तिरंगा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह कोशिश रहेगी कि नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक होंगे और हर घर में तिरंगा लहराए। देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। उनके त्याग एवं बलिदान के प्रति सम्मान की यह भावना है। सभी राष्ट्रीय ध्वज के प्रति शपथ लेंगे, साथ ही भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के अनुरूप योगदान देंगे। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में अपनी सहभागिता निभाएंगे। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, श्री खूबचंद पारख, श्री संतोष अग्रवाल, श्री नीलू शर्मा, श्री रमेश पटेल, पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री गजेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।