jabalpur
आक्रांताओं के जुल्म से सनातन संस्कृति गौ ,गरीब व हिन्दू धर्म की रक्षार्थ अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले सिक्ख धर्म के नवमें गुरु, श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी का 350 वां शताब्दी शहीदी दिवस को समर्पित व्याख्यान माला एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम- देवकी सेलिब्रेशन गार्डन, न्यू रामनगर, अमखेरा, जबलपुर में दिनांक 30/11/2025
समाज सेवक डॉ. सत्येंद्र यादव जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमे प्रमुख वक्ता -स. गुरमीत सिंह जी (यू.एस.ए) वाले एवं विशेष अतिथि- प्रसिद्ध राष्ट्रीय हास्य कवि सुदीप भोला जी थे।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के चरणों मे श्रद्धांजलि देते हुए स.गुरमीत सिंघ जी द्वारा इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में त्यागमाल से श्री गुरु तेग बहादुर जी बनने तक का सफर व गुरु जी द्वारा मानव धर्म और समाज के लिए दिए गए अमूल्य योगदान को विस्तार से समझाया,

डा. सतेंद्र यादव जी द्वारा देश की वर्तमान स्थिति पर अपने विचार रखे एवं गुरु जी के चरणों मे श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी शहादत को नमन किया ।
हास्य कवि कलाकार सुदीप भोला जी द्वारा 1947 के देश विभाजन के समय की सच्ची घटना पर लिखी कविता द्वारा सभागार में उपस्थित सभी की आंखों में उस समय का दृश्य उपस्थित कर सभी की आंखों को नम कर दिया,
समाज मे दीं जा रही सेवाओं को देखते हुए आयोजक मंडल द्वारा सेवादार के रूप में स.दलवीर सिंग जस्सल व अन्य का सन्मान शाल,पुष्पहार व स्मरति चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ,इस कार्यक्रम के प्रमुख स.त्रिलोक सिंग चक्रेल जी द्वारा किया गया

