Monday, December 9, 2024
No menu items!
Homeविश्वदरिंदे पिता ने मासूम बेटी को पहले टेप से बांधा फिर बैट...

दरिंदे पिता ने मासूम बेटी को पहले टेप से बांधा फिर बैट से पीट-पीटकर तोड़ी 25 हड्डियां, दांत से काटा और जलाया

Sara Sharif Murder Case: अब्बू… आप तो मेरे बेस्ट हीरो थे। आप मुझे अपनी जान से ज्यादा प्यार करते थे। मैं भी आपको बहुत प्यार करती थी। आप मेरे लिए चॉकलेट और अन्य पसंदीदा खाने के सामान लाते थे तो मैं भागे-भागे आपके पास आती थी। याद है अब्बू.. जब मैं आपके साथ बाजार गई थी तो आप अपने पास मुझे नहीं देखकर किस तरह परेशान हो गए थे। बाजार में मुझे सारा-सारा और मेरी बच्ची तुम कहां हो कहकर हर जगह खोज रहे थे। आप उस दिन कितना परेशान हो गए थे ना… अब्बू। मैं भी हर पल आपकी गोद में खेलना चाहती थी। आपके सीने से लगकर इस दुनियां को दखना चाहती थी.. पर ये क्या अब्बू। आपने तो मुझे एक पल में अपने से दूर कर दिया। मुझे ऐसी मौत दी, जिसे कोई भी पिता अपने सपने में नहीं सोच सकता। अब्बू.. आखिर मेरा कसूर क्या था कि आपने अपनी ‘नन्हीं परी सारा’ को ऐसी हैवानियत भरी और दर्दनाक मौत दी….. ये शब्द शायद उस 10 साल की बच्ची सारा शरीफ (Sara Sharif) की होंगी जो अब इस दुनिया में नहीं है।

दरअसल पूरा माला लंदन (London) का है। मामला करीब 1 साल पुराना है। लंदन पुलिस (London Police) को 10 अगस्त 2023 को साउथ-वेस्ट लंदन के वॉकिंग में एक घर से 10 साल की बच्ची की लाश मिली थी। उसके पास एक नोट भी था जिसमें उसके पिता ने हत्या की बात कबूल की थी। बच्ची का नाम Sara Sharif था।

बुधवार (13 नवंबर 2024) को आरोपी पिता ने ट्रायल के दौरान हत्या के आरोप को कबूल कर लिया और अदालत में बताया कि उसने कैसे अपनी बेटी की हत्या की थी। हालांकि उसने ये भी कहा कि उसका इरादा हत्या का नहीं था, इसलिए वह सजा का हकदार नहीं है। अदालत ने अभी सजा का ऐलान नहीं किया है।

जानिए क्या पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10 अगस्त 2023 को लंदन पुलिस के पास पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह उर्फान शरीफ (42 वर्ष) बोल रहा है। उसने अपनी बेटी सारा (10 वर्ष) को पीट-पीटकर मार डाला है। मर्डर के बाद वह अपनी पत्नी बेइनाश बतूल (30), लड़की के चाचा फैजल मलिक (29) और 5 अन्य बच्चों के साथ पाकिस्तान भाग गया। सूचना के बाद लंदन पुलिस साउथ-वेस्ट लंदन के वॉकिंग में कॉल करने वाले के बताए हुए घर पर पहुंची। वहां बिस्तर पर 10 साल की सारा की लाश मिली थी। आरोपी उर्फान शरीफ पाकिस्तानी मूल का है और ब्रिटेन में टैक्सी चलाता था।

लंदन आने का किया था वादा

पुलिस को लड़की के पास से एक नोट भी मिला। उसमें लिखा था, “जो भी यह नोट देख रहा है, मैं उर्फान शरीफ हूं। जिसनें अपनी बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। मैं भाग रहा हूं, क्योंकि मैं डर गया हूं… लेकिन मैं वादा करता हूं की जल्द ही मैं सजा भुगतने के लिए खुद को पुलिस को सौंप दूंगा। मैं ईश्वर की कसम खाता हूं कि मेरा इरादा उसे मारने का नहीं था, लेकिन मैं अपना आपा खो बैठा।

आरोपी उर्फान शरीफ ने अदालत में बताया कि 8 अगस्त 2023 को उसने सारा को पैकेजिंग टेप से बांधकर क्रिकेट बैट से पीटा था। बैट के अलावा उसका गला घोंटने की भी कोशिश की थी। सारा की जब लाश मिली थी तब शरीर पर चोट, दांत से काटने और जलने के निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की की पसली, कंधे और रीढ़ की हड्डी सहित 25 हड्डियां टूटी मिलीं थीं।

तीनों के लंदन लौटते ही पुलिस ने किया अरेस्ट

नोट मिलने के बाद लंदन पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं दूसरी तरफ आरोपी शरीफ इस्लामाबाद से लंदन लौटा। पुलिस ने तीनों आरोपियों के लंदन लौटने के बाद 13 सितंबर 2023 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तारी के बाद पत्नी पर लगाया मर्डर का आरोप

गिरफ्तारी के बाद उर्फान ने पुलिस को पहले दिया हुआ बयान पलट लिया और कहा कि उसकी पत्नी बतूल ने बेटी की हत्या की है। उसने बयान में कहा कि बतूल सारा की सौतेली मां है। उसने मुझे लड़की की हत्या करने और गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया था। हालांकि ट्रायल के दौरान जब पत्नी के वकील ने उर्फान से पूछताछ की तो उसने एक बार फिर अपना गुनाह कबूल कर लिया और कहा कि सारा को उसने ही बांधकर पीटा और पीटते-पीटते उसकी जान ले ली। अदालत में करीब 1 साल तक ट्रायल चला 13 नवंबर 2024 को उसने अदालत में भी हत्या की का बात मान ली। 

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes