जशपुरनगर
कलेक्टर रोहित व्यास एवं सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित ‘यशस्वी जशपुर’ कार्यक्रम के अंतर्गत 38 दिनों तक लगातार चले इस व्यापक अभियान में प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक ,हाई और हायर सेकंडरी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। अंतिम दिन पत्थलगांव विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों के उन्मुखीकरण के साथ प्रशिक्षण का समापन हुआ। जिले के लगभग 4900 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिनमें प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठक, हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता, छात्रावास अधीक्षक, ग्रंथपाल, प्रयोगशाला सहायक सहित बीईओ, एबीईओ, बीआरसीसी, संकुल समन्वयक, व्यायाम शिक्षक शामिल रहे।
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि, नेतृत्व क्षमता विकास, उपचारात्मक शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में विद्यालयों की भूमिका को सशक्त करना तथा शिक्षकीय अमले में आत्मविश्वास एवं कार्यकुशलता का विकास करना रहा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा, डीईओ पीके भटनागर के निर्देशन में आयोजित हुआ है।
संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने प्रशिक्षण में प्रतिदिन विशेष सत्र लिया। स्कूल रेडिनेस, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, प्रोजेक्ट कार्य, माइंड मैपिंग, टीम वर्क, संवाद कौशल, व्यवहार प्रबंधन, डिजिटल टूल्स का उपयोग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की नवीन तकनीकों, विज्ञान प्रयोगों के साथ अध्यापन, उपचारात्मक शिक्षण, नेतृत्व क्षमता, चुनौतियां और समाधान प्रशिक्षण के मुख्य विषयों में शामिल रहे । प्रशिक्षण आयोजन में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय और शिक्षक संजय दास, सीमा गुप्ता राजेंद्र प्रेमी की भूमिका विशेष रही ।