स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जशपुर
प्रवेश सूचना 2025-26
जशपुर जिले के छात्र-छात्राओं के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय द्वारा कक्षा 9वीं एवं 11वीं (विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) में रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। विवरण निम्नानुसार है:
रिक्त सीटों का विवरण:
- कक्षा 9वीं
. बालक – 02सीट - कक्षा 11वीं (गणित संकाय):
- बालक – 07 सीट
बालिका – 05 सीट
- कक्षा 11वीं (जीवविज्ञान संकाय):
बालक – 09 सीट - कक्षा 11वीं (वाणिज्य संकाय):
बालिका – 02 सीट आवेदन प्रक्रिया:
- आवेदन आरंभ: 26 मई 2025
- अंतिम तिथि: 10 जून 2025
- आवश्यक दस्तावेज:
- जन्म प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- पिछली कक्षा की अंकसूची
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- आवेदन पत्र प्राप्ति: विद्यालय कार्यालय से कार्यालयीन समय पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते है| आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु पिछली कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा
- प्रवेश परीक्षा :-
- 1.प्रवेश परीक्षा लिखित होगा
- 2. प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पत्र पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम अर्थात 9वी के लिए( 8वीं कक्षा का पाठ्यक्रम ) एवं 11वीं के लिए (10वीं कक्षा का पाठ्यक्रम) होगा
- प्रवेश हेतु चयन प्राप्त अंको के मेरिट सूची आधार पर होगा
महत्वपूर्ण तिथियाँ*:
- **प्रवेश परीक्षा एवं मेरिट सूची प्रकाशन-16 जून 2025
**प्रवेश प्रक्रिया 17 से 20 जून 2025
संपर्क सूचना:
कार्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जशपुर (छत्तीसगढ़) मोबाइल नं. 8839308483,9340065543
नोट**: योग्य और इच्छुक छात्र-छात्राएँ अवश्य आवेदन करें।