जशपुर l स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल* के छात्रों ने वर्ष 2024-25 के बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों माध्यम के परिणामों में छात्रों ने उत्कृष्टता का परचम लहराया है।
10वीं कक्षा के परिणामों की झलक
- कुल 47 अंग्रेजी माध्यम और 22 हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
अनुष्का सिंहने राज्य प्रावीण्य सूची में सातवीं रैंक हासिल की। - 30 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
- 100% छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
12वीं कक्षा के परिणामों की प्रमुख बातें
विज्ञान संकाय (गणित/जीव विज्ञान) 25 छात्र एवं वाणिज्य संकाय में 23 अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी और 23 हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी
रूपेश लायक (गणित संकाय) ने 95.20% अंक प्राप्त किए, लेकिन मेरिट लिस्ट में सिर्फ 2 अंकों से चूक गए
- 16 छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर किया।
- 100% छात्र* प्रथम श्रेणी में पास हुए।
हिंदी माध्यम की राधिका भगत 10 वीं में 93.5% एवं खुशी परवीन 12वीं में 92% प्राप्त किए
प्राचार्य ने जताई खुशी
स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, *यह परिणाम हमारे छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का प्रतिफल है। रूपेश जैसे मेधावी छात्रों का मार्गदर्शन जारी रहेगा ताकि वे अगले चरणों में और ऊँचाइयाँ छू सकें।
समाज और अभिभावकों की प्रतिक्रिया
अभिभावकों ने स्कूल की शिक्षण पद्धति और शिक्षकों के योगदान को सराहा। एक अभिभावक ने कहा, “90% से अधिक अंक पाने वाले 50 छात्रों का आँकड़ा हमारे लिए गर्व की बात है।”
विद्यालय के सभी सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता महेश गुप्ता, जयेश टोपनो, सुखेश्वर भगत , भैरब भौमिक , सुरेश टांडी सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएँ दी है l