*सेजेस पतराटोली – कक्षा 12वीं के छात्र – छात्राओं को दी गई विदाई
जशपुर

सेजेस पतराटोली में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें समस्त छात्र – छात्राओं का फूलों से स्वागत किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा स्वागत गीत गाकर, तिलक एवं बेच लगाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन *संस्था प्रमुख डी. लकड़ा के द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में *कक्षा शिक्षक अजय बड़ाईक एवं आलोक गुप्ता द्वारा बच्चों को विशेष रूप से मार्गदर्शित किया गया । इस विदाई समारोह में कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं हिंदी / अंग्रेजी दोनों माध्यम के द्वारा नृत्य , क्विज प्रतियोगिता, संगीत एवं विभिन्न खेल आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिये। इसी क्रम में मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल का चुनाव भी किया गया।
विदाई समारोह की मुख्य कड़ी में कक्षा बारहवीं के समस्त छात्र – छात्राओं को तोहफे देकर उनके स्वल्पाहारकी उचित व्यवस्था कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया । इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा किया गया एवं परोक्ष रूप से उसे सफल बनाने में कक्षा नवमी, दसवीं एवं ग्यारहवीं हिंदी/अंग्रेजी माध्यम के बच्चों का भरपूर योगदान रहा । वी. एक्का द्वारा आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।