Wednesday, August 6, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीय"टर्मिनल में घुसते ही चंदन की महक... ये एयरपोर्ट है या कोई...

“टर्मिनल में घुसते ही चंदन की महक… ये एयरपोर्ट है या कोई लग्ज़री होटल?”

“चंदन की खुशबू से महका एयरपोर्ट टर्मिनल, जैसे फाइव स्टार होटल का अ

भारत के बेंगलुरु एयरपोर्ट की खूबसूरती की खूब चर्चा होते रहती है। तभी तो इसके टर्मिनल-2 को UNESCO के Prix Versailles 2023 में Kempegowda International Airport (KIA) Terminal 2 (T2) को दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट ‘world’s most beautiful airports.’ की श्रेणी में रखा गया है। इसकी खूबसूरती को देख कर जापान के एक Vlogger भी खासे प्रभावित दिखते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस एयरपोर्ट का एक वीडियो डाला है जो इन दिनों वायरल हो रहा है।

कैटो का वीडियो हो रहा है वायरल

कैटो का वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को कैटो (Kslto) नाम के एक रील क्रिएटर ने शेयर किया है। इस वीडियो में, वह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह एयरपोर्ट की वास्तुकला, हरियाली और माहौल से काफी प्रभावित दिखते हैं। वीडियो में वे कहते हैं, “यह बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। मैंने पहले कभी ऐसा एयरपोर्ट नहीं देखा।” “दोस्तो, यह बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंदर का दृश्य है। मुझे इस एयरपोर्ट का आधिकारिक नाम नहीं पता। लेकिन यहां छत से बहुत सारे पेड़-पौधे लटक रहे हैं।”

तुलना फाइव स्टार होटल से

तुलना फाइव स्टार होटल से

कैटो ने बेंगलुरु एयरपोर्ट के अंदरूनी हिस्सों की तुलना एक शानदार फाइव स्टार होटल से की है। वह वीडियो में कहते दिखते हैं, “यह एक 5-स्टार होटल जैसा दिखता है। और अंदर बहुत अच्छी खुशबू आ रही है। यह एसेप (Aesop) जैसा लगता है, अगर आप उस कॉस्मेटिक ब्रांड को जानते हैं।” दरअसल, उस पूरे एयरपोर्ट पर आपको चंदन की भीनी-भीनी खुशबू मिलती रहती है। इसी से कैटो काफी प्रभावित दिखते हैं। चंदन कर्नाटक का एक महत्वपूर्ण उत्पाद है जिसे दुनिया भर के देशों में निर्यात किया जाता है।

पेड़ नहीं घंटी!

पेड़ नहीं घंटी!

उन्होंने इस एयरपोर्ट की कुछ खास चीजों के बारे में भी बताया है। उन्हें कहते सुन सकते हैं, “यह पेड़ नहीं है, यह एक घंटी है। एक बहुत बड़ी घंटी पेड़ों से ढकी हुई है और छत से लटक रही है। और वहां एक फव्वारा भी है। यह बहुत ही अद्भुत है। यहां एक इंडोर वॉटरफॉल है।” कैटो पूछते हैं, “क्या यह नकली हरियाली है या असली?”

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से तुलना

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से तुलना

बेंगलुरु के इस शानदार एयरपोर्ट की सुंदरता देखकर कैटो ने इसकी तुलना सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट और दोहा के हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे दुनिया के कुछ बेहतरीन हवाई अड्डों से की है। उन्होंने कहा, “सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट और कतर के दोहा में हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भी एक बाग है। लेकिन, यह उससे भी बेहतर है, क्योंकि पूरा एयरपोर्ट हरियाली से भरा हुआ है। क्या यह नकली है या असली?” उन्होंने आगे कहा, “कुछ एयरपोर्ट पर बगीचा होता है, लेकिन यह बगीचा नहीं है, बल्कि पूरा एयरपोर्ट ही एक बगीचा है। हे भगवान, क्या यह सच है या नहीं? मुझे लगता है कि यह सच है। यहां के सभी पौधे असली हैं, लेकिन यहां कोई कीड़ा या कुछ और नहीं है।”

खूब पसंद किया जा रहा है यह वीडियो

खूब पसंद किया जा रहा है यह वीडियो

कैटो का यह वीडियो ऑनलाइन बहुत पसंद किया जा रहा है। तभी तो इंटरनेट पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, “हां, यह भारत के सबसे अच्छे एयरपोर्ट में से एक है। हमें इस पर गर्व है!” एक अन्य ने कहा, “यह एक ऐसा बगीचा लगता है जहां से आप उड़ान भर सकते हैं!” एक तीसरे ने कहा, “दक्षिण भारत का गौरव, वास्तव में बहुत सुंदर।” किसी और ने लिखा, “हमारे एयरपोर्ट दुनिया को भारत को देखने का तरीका बदल रहे हैं।”

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes