पथरिया

नगर पंचायत पथरिया के स्वामी आत्मानंद स्कूल में अव्यवस्था का आलम है,अभिभवकों द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन भेज कर गुहार का भी कोई असर नज़र नही आ रहा जिला शिक्षा अधिकारी को इस से कोई मतलब नज़र नही आता ऐसा प्रतीत होता है,
कई कक्षाओं के बच्चों को साथ साथ बैठाना, कमरों में गर्मी का आलम,बैठक व्यवस्था की कमी,एक कमरे में 100 बच्चों को बैठाना ऐसी अनेक व्यवस्थाओं की अनदेखी कर एक पाली में स्कूल का संचालन होना बताया गया है,
जिला प्रशासन को तत्काल इस ओर कार्यवाही किया जाना चाहिये,