पत्थलगांव -सीतापुर के विधायक श्री रामकुमार टोप्पो रायगढ़ लोकसभा उम्मीदवार श्री राधेश्याम राठिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पत्थलगांव के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे
इस अवसर पर श्री टोप्पो ने उरांव समाज को एकजुट होकर मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने हेतु अपना वोट श्री राधेश्याम राठिया को कमल छाप में देने की अपील की।
श्री टोप्पो ने उराव बाहुल्य क्षेत्र में अपने लोगो के बीच अपनी भाषा मे बात कर सरकार द्वारा किये जा रहे काम की जानकारी दी
श्री टोप्पो ने अपील की कि मुख्यमंत्री आपके क्षेत्र के है,विधायक गोमती साय जी बहुत सक्रिय ऊर्जावान नेता है और जरूरत पड़ी तो मैं भी आपके नजदीक हूँ,जब भी आप मुझे याद करोगे मैं पहुंच जाऊंगा
देर रात तक श्री रामकुमार टोप्पो के स्वागत एवम उनसे मिलने उत्साहित रही जनता
इस अवसर पर ग्रामीण मंडल के प्रभारी श्री हरजीत सिंह भाटिया ने सभाओं को संबोधित करते हुए श्री राठिया को जिताने की अपील की,
भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल पत्थलगांव में श्री रामकुमार टोप्पो विधायक सीतापुर के द्वारा जाम जुनवानी, ठेलूपारा, पाकपनी, कटगत्राई, तिलड़ेगा में राधेश्याम राठिया जी मोदी जी की हाथ को मज़बूत करने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील किया। कमल फूल के छाप में वोट देने को कहा।
इस अवसर पर मंडल के प्रभारी श्री हरजीत सिंह भाटिया मंडल के अध्यक्ष चमरसाई महामंत्री प्रकाश चौहान हेमंत बंजारा युवा.मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरुण यादव, अजा मोर्चा परदेस सदस्य दीपक चौहान, बछराज चौहान देवेंद्र चौहान महेश गुप्ता धरणीधर बाबूलाल खालको मानाराम वेद प्रकाश साहू राजेंद्र विश्वकर्मा जयमल एका कोरनो राम यादव
सरिता सीदार मीरा पोर्ते सबिता, फुल्कुवर, संकुवेर, हीरा साहू, न्नकू, धनसिंग, जमुना बंजारा
लक्ष्मी सीदार और समस्त ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित थे