Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeमनोरंजन‘सिंघम अगेन’अब दूसरे हफ्ते भी अच्छे कलेक्शन, रोहित शेट्टी और अजय देवगन...

‘सिंघम अगेन’अब दूसरे हफ्ते भी अच्छे कलेक्शन, रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने पहली बार ‘सिंघम अगेन’ के मुनाफे के बारे में खुलकर बात किया

रिलीज के पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) अब दूसरे हफ्ते भी अच्छे कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने दूसरे शनिवार को भी अच्छा प्रदर्शन किया और दोहरे अंक में कमाई की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन (Ajay Devgn) की कॉप-ड्रामा फिल्म ने भारत में 9 दिनों में घरेलू स्तर पर कुल 193.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस बीच अब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पहली बार ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के मुनाफे के बारे में खुलकर बात किया है. बात करते हुए दोनों ने बताया है कि वे फिल्म के कलेक्शन को कहां निवेश करने वाले हैं.

सिंघम अगेन का मुनाफा कहां निवेश करेंगे रोहित शेट्टी?

हाल ही में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अजय देवगन (Ajay Devgn) रणवीर इलाहबादिया के शो में पहुंचे थे. जहां उन्होंने शूटिंग सेट के अनसुने किस्से सभी को सुनाया है. साथ ही अपने खास रिश्ते के बारे में बात करते हुए दोनों ने बताया कि जब भी वे मिलते हैं, तो हमेशा एक-दूसरे से काम के बारे में ही बात करते हैं. इतना ही नहीं, फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने भी अक्षय कुमार और अजय देवगन के काम की तारीफ की और कहा कि दोनों अपने काम को बेहतरीन बनाने के लिए किस तरह मेहनत करते हैं. इस बीच, किसी ने उनसे पूछा कि वह ‘सिंघम अगेन’ के मुनाफे का क्या करने वाले हैं. इस पर अजय ने रोहित को यह राज बता दिया. 

अजय देवगन ने खोला राज!

रणवीर पूछते हैं कि आप लोग भविष्य में ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के मुनाफे का क्या करने वाले हैं, क्योंकि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली है. इसके जवाब में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने कहा कि तीन दिन में वह 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएंगे. इस बीच अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा कि फिल्म से मिलने वाला पैसा कास्ट और क्रू को दिया जाता है. उसके बाद हम अपनी आने वाली फिल्म में पैसा लगाते हैं और अपना सारा मुनाफा उसी तरह निवेश करते हैं. 

भारत में नौ दिनों के बाद फिर से सिंघम का बॉक्स ऑफिस ब्रेकअप देखें:

शुक्रवार: रु. 43.5 करोड़
शनिवार: रु. 42.5 करोड़
रविवार: रु. 35.75 करोड़
सोमवार: रु. 18 करोड़
मंगलवार: रु. 14 करोड़
बुधवार: रु. 10.5 करोड़
गुरुवार: रु. 8.75 करोड़
शुक्रवार: रु. 8 करोड़
शनिवार: रु. 11.5 करोड़
कुल: रु. 192.5 करोड़

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes