रायपुर-सिख समाज छत्तीसगढ़ की ओर से समाज के हाई स्कूल एवम हायर सेकेंडरी में 80% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को रायपुर में सम्मानित किया जाएगा

सिख समाज की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सिख समाज छत्तीसगढ़ कमेटी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हाई स्कूल एवम हायर सेकेंडरी की कक्षाओं में 80 % से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के सिख बच्चों को 9 जून को रायपुर स्थित माया राम सुरजन हाल भास्कर प्रेस के सामने,राजबंधा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया जावेगा

पात्र बच्चे इसमें अपनी मार्कशीट के साथ कमेटी के आवेदन प्रारूप में जानकारी प्रेषितकर सकते है,5 जून तक कमेटी को बच्चों के आवेदन फॉर्म जानकारी सहित प्राप्त हो जाने चाहिये,
कमेटी के संयोजक/संरक्षक सरदार महेन्द्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि सिख समाज द्वारा निरन्तर समाज के उत्थान हेतु कार्य किये जाते है यह कार्यक्रम भी ऐसे प्रयासों का हिस्सा है।
समाज की ओर से सरदार मंजीत सिंग सलूजा,सरदार तेजिंदर सिंह होरा,भूपेन्द्र सिंह मक्कड़,डॉ रीना टुटेजा,अन्नू होरा,रजत छाबड़ा,अंकुश छाबड़ा एवम कमेटी द्वारा समाज को सूचना जारी कर प्रतिभावान बच्चों की जानकारी 5 जून तक भेजने की गुजारिश की है।