जबलपुर
सिख यूथ एंड सीनियर एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दलबीर सिंह जस्सल (जबलपुर) ने फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना रनोत द्वारा सिक्ख समाज एवम सिक्खी इतिहास के साथ की जा रही तोड़मरोड़ पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए फ़िल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है,
श्री जस्सल ने कहा कि कंगना ये सब आर एस एस के इशारे पर कर रही है
श्री जस्सल ने कहा कि हमारे अनेक अगुआ भाजपा ओर आर एस एस के साथ काम करते है पर उनके द्वारा समाज के मामले में चुप्पी साध लेना भी उनका राजनैतिक स्वार्थ दरसाता है,समाज के शिर्ष नेताओ को राजनैतिक स्वार्थ छोड़ कर समाज हित मे आवाज़ उठानी चाहिए