Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तर्गत प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों की बैठक...

निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तर्गत प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों की बैठक ली एस डी एम ने

जशपुर नगर
कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा ओंकार यादव के द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत विकास खण्ड बगीचा के गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो/प्रधान पाठकों के बैठक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा में एवं विकास खण्ड कांसाबेल के गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो/प्रधान पाठकों की बैठक तहसील कार्यालय कांसाबेल में ली गयी । बैठक में सभी संस्था प्रमुखों को अधिनियम के प्रावधानों से भली भांति अवगत कराया गया एवं प्रत्येक संस्था प्रमुख को प्रारंभिक कक्षा में दुर्बल वर्ग एवं असुविधाग्रस्त समूह के छात्र/छात्राओं का प्रवेश संस्था में अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया। विगत 05 वर्ष के ड्रॉप आउट बच्चों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तत्काल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। उक्त योजना का प्रचार प्रसार आर.टी.ई. पोर्टल की वेबसाईट की जानकारी सहित समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक रूप से कराने का निर्णय लिया गया ताकि गरीब तबके के बच्चों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। ड्रॉप आउट होने वाले बच्चों के विषय में सभी संस्था प्रमुखों को छात्र/छात्राओं के पालकों से सतत संपर्क कर ड्रॉप आउट बच्चों के विषय में जानकारी लेने एवं ड्रॉप आउट बच्चों की लिखित सूचना संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया। विद्यार्थियों को पाठय पुस्तकें गणवेश एवं लेखन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं नये शिक्षा सत्र से यह ध्यान देने का आग्रह किया गया कि कोई भी बच्चे स्कूल जाने से वंचित ना रहे। ड्रॉप आउट होने के कारण को खोजकर निवारण करने का निर्देश दिया गया। कोरोना काल या अन्य आकस्मिक घटनाओं में जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गयी है ऐसे बच्चों का अभियान चलाकर चिन्हांकन करने एवं सभी बच्चों का सत् प्रतिशत आश्रम/छात्रावासों में प्रवेश दिलाने का निर्देश दिया गया। अधिनियम अंतर्गत प्रवेशित जो छात्र विद्यालय का त्याग कर देते हैं उन विद्यार्थियों को तत्काल ड्रॉप आउट मार्क करने का निर्देश दिया गया। विकास खण्ड बगीचा के बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा श्री एम.आर. यादव सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप टोप्पो, नायब तहसीलदार श्री सदाशिव मिश्रा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री सुदर्शन पटेल उपस्थित रहे। विकास खण्ड कांसाबेल के बैठक में नायब तहसीलदार कांसाबेल श्री एजाज हाशमी, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल श्री गोपाल राम, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक श्री राजेन्द्र कुमार चौहान एवं सभी अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधान पाठक उपस्थित थे।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular