जशपुर
प्राथमिक शाला , माध्यमिक शाला तथा हाई स्कूल खुटेरा में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित की गई। मुख्य अतिथि द्वारा समस्त नव प्रवेशी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।

नव प्रवेशी विद्यार्थियों जिसमें कक्षा 1ली में 4, 6 वीं में 10 तथा 9वीं में 5 विद्यार्थियों के द्वारा शाला प्रवेश लिया गया। इन सभी बच्चों को तिलक लगाकर माला पहनाते हुए पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात उन्हें मिठाई खिलाते हुए पुस्तक वितरण किया गया ।
संकुल प्राचार्य कमल चंदेल ने बताया कि जिस प्रकार बच्चे के जन्म पर परिवार में खुशियां मनाई जाती है उसी प्रकार इन नव प्रवेशी विद्यार्थियों के शालेय परिवार में इसे उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
अंत में सभी विद्यार्थियों , पालकों तथा शिक्षकों के द्वारा पौष्टिक भोजन ग्रहण किया गया।इस अवसर पर तीनों स्कूलों के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे ।