Thursday, September 12, 2024
No menu items!
Homeराष्ट्रीयभारत के 12% मसालों के सैंपल फेल, FSSAI ने RTI रिपोर्ट में...

भारत के 12% मसालों के सैंपल फेल, FSSAI ने RTI रिपोर्ट में किया खुलासा

लखनऊ। यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, भारत में 12 प्रतिशत मसाले क्वालिटी और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड में फेल हो गए। आरटीआई की रिपोर्ट में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने खुलासा किया है। FSSAI ने क्वालिटी टेस्ट के लिए देशभर से मसालों के 4054 सैंपल इकट्ठे किए थे। बाद में जांच में 474 सैंपल फेल हो गए। ऐसे में मसालों की गुणवत्ता पर एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं।

रॉयटर्स ने भारत के सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत मई से जुलाई तक मसालों के परीक्षण के आंकड़े हासिल किए। इसके मुताबिक इन महीनों के बीच में 4,054 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 474 नमूने गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे।

आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल में एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों को लेकर विवाद शुरू हुआ था। हॉन्ग कॉन्ग ने इन भारतीय मसालों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस विवाद के सामने आने के बाद अमेरिका और सिंगापुर समेत दूसरे देशों ने भी इन मसालों की बिक्री पर बैन लगा दिया था।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular