Thursday, November 7, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़साय करेंगे किसान सम्मेलन का शुभारंभ, पूर्व सांसद सुनील सोनी रायपुर दक्षिण...

साय करेंगे किसान सम्मेलन का शुभारंभ, पूर्व सांसद सुनील सोनी रायपुर दक्षिण के लिए भरेंगे नामांकन, रायपुर के 10 पानी टंकी में सप्लाई प्रभावित

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद सुनील सोनी भव्य रैली के साथ नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं राजधानी के 10 टंकियों में आज पानी का सप्लाई नहीं होगा. जानिए आज प्रदेश में कहां-क्या होगा…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 12:15 बजे जशपुर बगिया से रायपुर के लिए रवाना होंगे. वहां वे 1:40 बजे मंत्रालय में विभागीय कार्य करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय किसान मेला 2024 में शामिल होंगें. वहीं शाम 5.05 बजे वे क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 2024 में भी शामिल होंगे. इसके बाद शाम 6 बजे सीएम साय मुख्यमंत्री निवास में बैठक लेंगे.

राष्ट्रीय किसान मेला 2024 

सीएम साय आज दोपहर 3 बजे कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्नीवाल-2024 का शुभारंभ करेंगे. कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में 20 से अधिक निजी कंपनियां चयनित विद्यार्थियों को रोजगार देंगी. 

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जमा करेंगे नामांकन 

रायपुर दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को रैली निकालकर नामांकन करेंगे. आज नामांकन का एक सेट जमा करेंगे. इसके बाद कल वे कुशालपुर स्थित मां दंतेश्वरी माता के दर्शन कर जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत करेंगे. बता दें, रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 के लिए अब तक 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन जमा किए हैं. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी.

रायपुर में पानी की सप्लाई प्रभावित 

रायपुर नगर निगम के भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट में 23 अक्टूबर को सुबह पानी सप्लाई के बाद शाम को 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 10 टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी. निगम के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि प्लांट के इंटेकवेल के हेडर में इंटरकनेक्शन कार्य के चलते बुधवार को सुबह पानी सप्लाई के बाद 10 टंकियों में पानी नहीं भर पाएगी. इसके चलते ओवरहेड टंकी डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकरनगर, खमतराई, भनपुरी, पुराना श्याम नगर एवं विधानसभा में भरने वाली सम्पवेल से सुबह जलप्रदाय के बाद शाम को 50 फीसदी ही पानी सप्लाई होगी. 24 अक्टूबर को सुबह पानी सप्लाई यथावत रहेगी.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कार्यक्रम 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों की प्रगति और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. वे विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में भी शामिल होंगे. साव कोरबा में अग्रसेन महाविद्यालय में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती समारोह में भी शामिल होंगे. वे दोपहर साढ़े 12 बजे अग्रसेन महाविद्यालय से राजीव गांधी ऑडिटोरियम के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12:40 बजे वे राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आवास मेला और शहर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद, वे जिला पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक में भी शामिल होंगे. साव शाम साढ़े पांच बजे कोरबा से सड़क मार्ग से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और रात नौ बजे रायपुर पहुंचेंगे.

वैश्विक योग सम्मेलन 

श्रीरावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में योग विभाग द्वारा सुबह 11 बजे वैश्विक योग सम्मेलन का उद्घाटन होगा, जिसमें योग के महत्व और उसके लाभों पर चर्चा की जाएगी.

क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 

सरस्वती शिशु मंदिर कन्या/बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव का शुभारंभ हुआ. यह महोत्सव क्षेत्रीय सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है.

रजत जयंती राज्योत्सव 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलनकारी समिति एवं छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी द्वारा रजत जयंती राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दोपहर 1 बजे से साहू सदन टिकरापारा में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes