गुरुद्वारा में हुआ बच्चों का शबद कीर्तन
रायपुर/
श्री गुरुनानक देव जी प्रकाश पर्व के पूर्व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बच्चों को गुरुबाणी से जोड़ने,बाल्यकाल से ही सिक्खों के गुरुओं के बलिदानी इतिहास की सम्पूर्ण जानकारी शबद, कविता के माध्यम से देने गुरुद्वारा स्टेशन रोड में बच्चों का शबद कीर्तन आयोजित किया गया जिसमें 110 बच्चों ने गुरबाणी गायन कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि अपने सिक्ख धर्म के प्रति जागरूक करने की बचपन ही सही अवस्था होती है गुरुबाणी को संगीत के साथ जोड़ के बच्चों को एक स्टेज प्रदान किया जाता है ताकि भविष्य में बच्चा अपने धार्मिक महत्व से भली भांति परिचित रहे
बच्चों के शबद कीर्तन में 2 साल की बच्ची से लेकर बड़े बच्चों ने जहां अपनी सुरीली आवाज में संगीतमय शबद गायन किया वहीं बच्चों ने दहाड़ती बुलंद आवाज में वीर रस कविता की प्रस्तुति दी अदभुत तबला वादक के रुप में करनजोत सिह सलूजा व हरजस सिह अजमानी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, कल्याण सिंह पसरीजा, इंदरजीत सिंह छाबड़ा, गुरमीत सिंह गुरदत्ता, मंजीत सिंह सलूजा, तेजिंदर सिंह होरा,हरजीत सिंह अजमानी,रश्मित सिंह टुटेजा,गुरदीप सिंह छाबड़ा, इंदरपाल सिंह अजमानी,चरनजीत कौर छाबड़ा, मंजीत कौर गुरदत्ता, जसबीर कौर छाबड़ा, चरनदीप कौर छाबड़ा उपस्थित थे
धन्यवाद,,,
समाचार द्वारा:-
गुरमीत सिंह गुरदत्ता
सचिव व मीडिया प्रभारी
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
रायपुर छ ग
मोबाईल नम्बर :- 79740-15616
ईमेल आईडी :- gurmitgurdutta5@gmail.com