जशपुरनगर: प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भावन का महौल बिगाड़ कर कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाने का षड़यंत्र कर रही है।
बीते दिनों बलरामपुर जिले में पुलिस अधिकारी के स्वजनों की हत्या की घटना हो या फिर बलौदा बाजार जिले के दामाखेड़ा में कंबीर पंथियों के साथ पूरे प्रदेशवासियों के आस्था केन्द्र पर हमला करने का मामला। इन सभी घटनाओं में कांग्रेसियों का हाथ होने का सबूत अब सबके सामने उजागर हो गया है।
सरगुजा आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय ने उक्त बातें कहीं। वे शहर के जिला भाजपा कार्यालय राधाकांत भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी।
उन्होनें कहा कि इन दिनों जब पूरे प्रदेश में लोग 25 वां राज्योत्सव मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस अपने राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश का महौल खराब करने के लिए आपराधिक साजिश को अंजाम देने में लगी हुई है।
उन्होनें कहा कि बीते दिनों दामाखेड़ा में हुई घटना में कांग्रेसी कार्यकर्ता के संलिप्तता सबके सामने आ चुकी है। स्वयं प्रकाशमुनि साहेब ने अपने फेसबुक पोस्ट में इसका उल्लेख किया है। प्रकाश मुनि साहेब ने स्पष्ट कहा कि इस घटना को राजनीतिक रूप देने की कोशिश की जा रही है।
बलौदा बाजार में कलेक्टर-एसपी कार्यालय में हुई आगजनी के मामले में कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव अब भी जेल में बंद है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें किसी भी न्यायालय से जमानत नहीं मिल पारही है। गोमती साय ने आरोप लगाया कि लोहारीडी कांड में बार-बार अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है।
राधाकांत भवन में पत्रकारांे के सवालों का जवाब देते हुए गोमती साय ने आरोप लगाया कि जशपुर सहित पूरे प्रदेश में चल रहे मतांतरण में कांग्रेस शामिल है। गोमती साय ने कहा कि ईसाई समाज के लिए कांग्रेस का साथ खुल कर इसीलिए देते हैं
। मतांतरण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास के संबंध में पूछे जाने पर गोमती साय ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर बूथ पर सजग है। इसलिए मतांतरण का खेल खुल कर नहीं हो पा रहा है। उन्होनें कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार मतांतरण पर नकेल कसने की दिशा में काम कर रही है।
विधायक रायमुनि के खिलाफ साजिश -कृष्णा राय
कृष्ण कुमार ने मिडिया से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि बीते दिनों विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ में जिस तरह ईसाई समाज ने प्रदर्शन किया इसके पीछे सीधे तौर पर कांग्रेस शामिल है
। कांग्रेस और मतांतरित मिल कर भाजपा की विधायक रायमुनि भगत को कमजोर करना चाहते हैं। लेकिन पत्थलगड़ी को उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रायमुनि भगत किसी भी तौर पर कमजोर नहीं है।
उन्होनें कहा कि जिले में मतांतरितों की संस्थाओं की भूमिका भी अब जिलेवासियों के सामने उजागर हो रही है। इस संबंध में समुचित कार्रवाई जरूर की जाएगी। उन्होनें कांग्रेस पर ग्रामीणों को आपस में लड़ाने का आरोप भी लगाया।