Wednesday, September 11, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़रौनियार महिला शक्ति जशपुर ने मनाया सावन उत्सव,एसपी शशि मोहन की धर्मपत्नी...

रौनियार महिला शक्ति जशपुर ने मनाया सावन उत्सव,एसपी शशि मोहन की धर्मपत्नी रेखा सिंह और रौनियार समाज की प्रांत अध्यक्ष पिंकी गुप्ता के आतिथ्य में हुआ सम्पन्न

जशपुर
रौनियार समाज की महिलाओं द्वारा धूमधाम से सावन उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई एसपी शशि मोहन की धर्मपत्नी रेखा सिंह और रौनियार समाज की प्रांत अध्यक्ष पिंकी गुप्ता ।

कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से की गई इसके पश्चात महर्षि कश्यप के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर और जय रौनियार के नारों के साथ सावन उत्सव का आगाज किया गया ।

इस कार्यक्रम में बहुत नृत्य ,गीत, संगीत, कविता सब कुछ बेहतरीन था समाज की महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया कल्पना गुप्ता के द्वारा स्तुति प्रस्तुत की गई और स्वागत गीत गया गया ।तो वही संध्या गुप्ता, वीणा गुप्ता, निशा गुप्ता और भारती गुप्ता के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

अभिलाषा गुप्ता, और सीमा गुप्ता के द्वारा कविता प्रस्तुति दी गई। संध्या गुप्ता और सुमन गुप्ता के द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई । वहीं समाज की वरिष्ठ सदस्य चंद्रसेना गुप्ता के द्वारा स्पेशल परफॉर्मेंस दी गई

इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं से उनकी युगल तस्वीर मांगी गई थी जिसे फ्लेक्स में समाहित किया गया था और रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भी सबको उसकी फोटो बनवाकर और मेहंदी दिया गया ।

अतिथियों को भी उनके युगल फोटो बनवाकर उपहार स्वरूप दिए गए

।इस कार्यक्रम में आकर्षक खेल भी रखे गए थे। इन खेलों में इन खेलों में प्रथम स्थान वीणा गुप्ता ,स्वीटी गुप्ता द्वितीय स्थान भारती गुप्ता ,रेनू गुप्ता और तृतीय स्थान संध्या गुप्ता और सीमा गुप्ता को मिला। कार्यक्रम में सावन क्वीन का चयन भी किया गया था

।चयन को मजेदार बनाने के लिए एक बॉल में बहुत सारे खाली चिट डाले गए थे और उनके बीच में सावन क्वीन के तीन चिट थे और सभी सदस्यों द्वारा एक एक चिट उठाया जाना था जिसमें भारती गुप्ता सावन क्वीन बनी। उन्हें ताज पहन कर ट्राफी प्रदान की गई।

द्वितीय स्थान पर सावित्री गुप्ता रही और तृतीय स्थान पर सुनीता गुप्ता रहीं। सावन महोत्सव में मंच संचालन रेनू गुप्ता के द्वारा किया गया। जिन्होंने संचालन के अलावा अपने सुंदर प्रश्नों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

प्रत्येक प्रश्न के लिए उपहार की व्यवस्था की गई थी। साथ ही प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया और नृत्य गीत में अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया गया

मुख्य अतिथि रेखा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज की बहू बेटियों को नए उत्साह से भर देते हैं इस तरह के कार्यक्रम हर समाज में होने चाहिए

विशिष्ट अतिथि पिंकी गुप्ता जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्हें जशपुर के इस सावन महोत्सव में शामिल होकर बहुत खुशी हुई और उन्होंने सभी महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। कोई भी कार्यक्रम सफल तभी होता है जब उसमें नेतृत्व कर्ता के साथ उनकी टीम पूरे दिल से काम करती है इस कार्यक्रम में भी अध्यक्ष सीमा गुप्ता के साथ मिलकर अभिलाषा गुप्ता, रजनी गुप्ता और संगीता गुप्ता ने भरपूर मेहनत की कार्यक्रम को अमली जामा पहनाने में इनका बहुत बड़ा हाथ है एक सप्ताह से यह सभी कार्यक्रम की तैयारी करने में लगी हुई थी अंत में सीमा गुप्ता के द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में समाज की बहुत सारी महिलाएं तनुजा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, मीना गुप्ता ,रेखा गुप्ता, रश्मि गुप्ता ,नीतू गुप्ता, सोनिया गुप्ता ,अनीता गुप्ता ,राधिका गुप्ता ,सुमन गुप्ता ,संगीता गुप्ता, शोभा गुप्ता ,पूनम गुप्ता , आशा गुप्ता, जूली गुप्ता ,चंचल गुप्ता, परी गुप्ता, प्रियंका गुप्ता भी उपस्थित थी।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular