जबलपुर
9 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन, श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार ने घोषणा की थी कि हर वर्ष 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।
26 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा घोषित इस बलिदान दिवस को अजीत सिंघ नैय्यर (सीटू) जिला संयोजक “बालदिवस” के संयोजन में पहला कार्यक्रम सुबह गुरुद्वारा प्रेम नगर जबलपुर में आयोजित किया गया था।
उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल हुई राज्यसभा सांसद श्रीमति सुमित्रा बाल्मीकि से भेंट कर उनसे आग्रह किया कि प्रायमरी स्कूल से लेकर कालेज स्तर के पाठ्यक्रम में साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मान देने के लिए साहिबज़ादों के शहिदी इतिहास को शामिल कर अन्य प्रदेशों की तरह मध्य प्रदेश के सभी छात्रों को पढ़ाया जाना चाहिए ,
राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि द्वारा आश्वासन देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के स्कूलों में अगले वर्ष के पाठ्यक्रम में इस इतिहास को जरूर से शामिल कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा ।
-दलवीर सिंघ जस्सल
सिक्ख यूथ & सीनियर एसोसिएशन इंडिया रजि.

