लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तीन दिन के जर्मनी दौरे पर हैं। राहुल गांधी बुधवार को जर्मनी के म्यूनिख में स्थित बीएमडब्ल्यू हेडक्वार्टर प्लांट (BMW Headquarters Plant) पहुंचे। राहुल ने बताया कि उन्हें BMW की उन्नत मैन्युफैक्चरिंग तकनीक और ग्लोबल लेवल की इंजीनियरिंग को करीब से देखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ होती है। दुर्भाग्य से भारत में मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट आ रही है। विकास को तेज करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करना होगा। मैन्युफैक्चरिंग का इकोसिस्टम बनाना होगा। राहुल देर रात बर्लिन में IOC कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्हें विदेशी धरती पर भारतीय इंजीनियरिंग देखकर गर्व हुआ। साथ ही कहा कि भारत के घटते मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को ऊपर उठना चाहिए उन्होंने भारत की TVS मोटर कंपनी के साथ पार्टनरशिप में बनाई गई एक मोटरसाइकिल का निरीक्षण किया। इस दौरान फैसिलिटी में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत को प्रोडक्शन शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल स्टैंडर्ड्स की तुलना में हमारा मैन्युफैक्चरिंग घट रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, “जर्मनी के म्यूनिख में BMW वेल्ट और BMW प्लांट के गाइडेड टूर के साथ BMW की दुनिया का अनुभव करने का मौका मिला। विश्व स्तरीय मैन्युफैक्चरिंग को करीब से देखने का एक अविश्वसनीय अनुभव। एक खास बात TVS की 450cc मोटरसाइकिल देखना था, जिसे BMW के साथ पार्टनरशिप में डेवलप किया गया है। भारतीय इंजीनियरिंग को डिस्प्ले पर देखकर गर्व हुआ।
राहुल गांधी का पिछले 6 महीनों में यह चौथा विदेश दौरा
राहुल 19 दिसंबर तक जर्मनी में ही रहेंगे। उनका जर्मनी दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब देश में संसद का शीतकालीन सत्र (1 से 19 दिसंबर तक) चल रहा है। इसको लेकर भाजपा ने राहुल के जर्मनी दौरे पर निशाना साधा था। राहुल गांधी का पिछले 6 महीनों में यह चौथा विदेश दौरा है। इससे पहले जुलाई से लेकर सितंबर के बीच वे लंदन, मलेशिया, ब्राजील-कोलंबिया की यात्रा पर गए थे।
संसद सत्र को बीच में छोड़कर विदेश जाने पर भाजपा ने साधा था निशाना
राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा था- राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ‘LoP’ का मतलब ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ होता है। वे लीडर ऑफ पार्टींइंग (पार्टी करने वाले नेता हैं)। इधर, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काम का आधा समय विदेश में बिताते हैं। फिर भाजपा की ओर से विपक्ष के नेता की विदेश यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?

