*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
जशपुर
जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन जिले के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कल समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य कथानक विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए युवाओं को सशक्त बनाना में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य तौर पर एक दिवसीय शिक्षकों की कार्यशाला, विद्यार्थियों के मध्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी, चित्रकला , वीडियो बनाना , विज्ञान मॉडल बनाना इत्यादि संपन्न हुआ । ज्ञातव्य हो की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन के प्रसिद्ध योगदान रमन प्रभाव जिसे 1930 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ के सम्मान में मनाया जाता रहा है । इस इस कार्यक्रम में विज्ञान सेमिनार का भी आयोजन हुआ जिसमें जिले के वरिष्ठ व्याख्याता संतोष कुमार अम्बष्ट ,महेश कुमार गुप्ता ,विजय कुमार सिन्हा ने विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक सोच ,विज्ञान के प्रति जागरूकता ,कृत्रिम बुद्धिमत्ता ,बायोटेक ,अंतरिक्ष विज्ञान तथा वर्तमान में विज्ञान के क्षेत्र में चल रहे शोध जैसे प्रमुख विषयों को रखा। पूरा कार्यक्रम जिला समन्वयक विनय कुमार सिन्हा के निर्देशन में संपन्न हुआ । पूरे कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 75 शिक्षकों की उपस्थिति रही ।
मॉडल बनाना प्रतियोगिता में सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर प्रथम , सेजेस हिंदी माध्यम जशपुर द्वितीय और लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय तृतीय साथ प्राप्त किया।संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निर्मला खलखो का सहयोग रहा ।