Thursday, September 12, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के अलाथुर में रैली को संबोधित किया,...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के अलाथुर में रैली को संबोधित किया, निशाने पर रहे कांग्रेस और राहुल गांधी

पॉलिटिकल डेस्क। PM Modi Target On Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज केरल दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के अलाथुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रहे। पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कह कि कांग्रेस के एक बड़े जिनको यूपी में अपनी खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है। चुनाव जीतने के लिए यहां कांग्रेस ने उस संगठन की राजनीतिक शाखा से बेकडोर समझौता किया है, जिसे देश विरोधी प्रवृत्ति के लिए देश में प्रतिबंधित किया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी दोपहर 11 से 12 बजे तक त्रिशूर में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे से 3.15 बजे तक पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में रैली करेंगे। शाम 4.15 बजे से 5.15 बजे तक प्रधानमंत्री तिरुनेलवेली में सार्वजनिक बैठक करेंगे।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भई आज केरल के दौरे पर हैं। राहुल गांधी वायनाड के थजेनगाडी- अनासवारा जंक्शन और पुलपल्ली में जनसंपर्क अभियान किया। वहीं  वायनाड के इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च, मननथावाडी का दौरा करेंगे। साथ ही वायनाड के वेल्लामुंडा- पुलिंजल जंक्शन से स्कूल जंक्शन तक जनसंपर्क करेंगे। शाम में कोझिकोड बीच पर सार्वजनिक बैठक करेंगे। 

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular