जशपुर
शिक्षक पालक मेगा बैठक संकुल केंद्र सोगडा विकासखंड मनोरा में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति सदस्यों अभिभावकों जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती शांति भगत ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण की एवं समाज को परिवर्तन करने की क्षमता रखता है मैं आज इस विद्यालय में एक अभिभावक के रूप में उपस्थित हूं छात्रों के शैक्षिक विकास हेतु अभिभावक शिक्षक सम्मेलन नियमित होनी चाहिए।मुख्य अतिथि विनित सिंह ने अभिभावकों को कहा कि हम अपने बच्चों को व्यसनों से मुक्त रखें उनकी सतत निगरानी भी करें, ताकि हमारे बच्चे स्वस्थ रह कर देशहित मे कार्य कर सकें। जिला नोडल प्रभारी तरुण कुमार पटेल के द्वारा इस बैठक की आवश्यकता एवं महत्व को बताकर अभिभावकों शिक्षकों मे समन्वय से छात्रहित मे कार्य की बाते बतायी गयी.
प्रधान पाठक राजेंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित 12 एजेंडाओं पर सर्व अजय भगत जे.के. तिर्की श्रीमती सुमन भगत,श्रीमती अपोलिना तिर्की के साथ विभागीय जानकारी एवं जाति प्रमाण पत्र की जानकारी प्रधान पाठक राजेंद्र यादव, डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी अजीत सिदार के द्वारा दी गई। प्रतियोगी परीक्षाओं के संदर्भ में श्रीमती संजीता पाठक तथा संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सविता ओहदार एवं श्रीमती मीरा अग्रवाल, के द्वारा किया गया स्वास्थ्य विभाग की श्रीमती रविता भगत के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई शिक्षाविद ब्रिजकिशोर मिश्रा ने विद्यार्थियों के पांच लक्षण बताते हुए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व पर जोर दिए।
मेगा बैठक में संकुल सोगडा के सभी शालाओं से अभिभावक शालाप्रबंध समिति एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्यों संकुल सोगडा के उपस्थित शिक्षकों को आज की उपस्थिति हेतू धन्यवाद देते हुए संकुल प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की ने इस बैठक के महत्व को बताते हुए आगामी बैठक में अपनी सहभागिता सुनिश्चित हेतु अनुरोध किया ताकि हम मिलकर छात्र हित में कार्य कर सकें।