पत्थलगांव भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा विधायक गोमती साय के मार्गदर्शन में गाँव गाँव धुंआधार प्रचार किया जा रहा है,
संयोजक एवम पूर्व विधायक श्री शिवशंकर साय की कुशल रणनीति के तहत ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष चमर साय, व उनकी टीम प्रकाश चौहान,महेश गुप्ता,हेमंत बंजारा, चिरु भगत,मुरलीधर,मनोज बंजारा, पूर्व सरपंचअभय कुमार, अरुण यादवशाह राजेंद्र कुजूर सरपंच पूर्व सरपंच अभय कुमार मनोज बंजारा सरजीत सिदार दीपा बंजारा हब्बू चंद्र धारणी धर ने कोदो पारा जोराडोल में घर घर संपर्क किया तथा ग्रामीण मंडल प्रभारी श्री हरजीत सिंह भाटिया ने संबोधित किया
श्री भाटिया ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए श्री विष्णुदेव की सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो का उल्लेख करते हुए मोदी जी की गारंटी पूर्ण होने की बात कही
श्री भाटिया ने भाजपा प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठिया को जिताकर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की