पत्थलगांव-भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाँव गाँव अपने प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठिया के पक्ष में माहौल बनाने प्रचार प्रसार किया जा रहा है
पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय एवम जिलाध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता,संयोजक श्री शिवशंकर पैंकरा,ग्रामीण मंडल प्रभारी श्री हरजीत सिंह भाटिया के मार्गदर्शन में पत्थलगांव ग्रामीण मंडल की टीम लगातार प्रचार में जुटी है,
मंडल अध्यक्ष श्री चमर साय ने बताया कि मोदी जी की गारंटी पर जनता विश्वास कर रही है,ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में श्री विष्णु साय पदस्थ होने के बाद इस क्षेत्र में अच्छा माहौल है हमारी विधायक गोमती साय जी लगातार हमको मार्गदर्शन कर रही है तथा सभी नेता हमारे क्षेत्र में प्रचार में जुटे है
ग्राम पंचायत मदनपुर इंजको के डोंगी दरहा में आज मंडल अध्यक्ष चमर साय महामंत्री प्रकाश चौहान हेमंत बंजारा जनसंघ के वारिस्ट कार्यकर्ता पुरुषोत्तम चौहान के द्वारा बुथ में जाकर संपर्क करते हुए, कार्यकर्ताओं को राधेश्याम राठिया को वोट देने के लिए अपील किया
और इस बार मोदी सरकार लाने का संकल्प किया