Tuesday, January 13, 2026
No menu items!
HomeBlogप्राथमिक विद्यालय डीपाटोली प्रधान पाठक के जुनून ने विद्यालय की तस्वीर बदल...

प्राथमिक विद्यालय डीपाटोली प्रधान पाठक के जुनून ने विद्यालय की तस्वीर बदल दी


कुनकुरी:-

कुनकुरी विकासखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर स्थित प्राथमिक विद्यालय डीपाटोली के प्रधान पाठक के जुनून ने इस विद्यालय की तस्वीर बदल दी है। वर्तमान में इस स्कूल का परिदृश्य किसी प्राइवेट स्कूल से कम नजर नहीं आता। यहां अध्ययन के लिए आने वाले ग्रामीण बच्चे बेहतर पर्यावरणीय माहौल में अध्ययन करते हैं। इस विद्यालय की स्थिति आज से ठीक 3 वर्ष पूर्व ऐसी नहीं थी, उस समय बच्चों की दर्ज संख्या सिर्फ 7 थी, विद्यालय में भौतिक संसाधनों की कमी के साथ ही विद्यालय का परिसर उथला, उबड़- खाबड़, झाड़ियों,चट्टानों एवं पत्थरों से भरा पड़ा था, जिसके कारण जगह होते हुए भी बच्चों को खेलने के लिए न ही समतल मैदान था और ना ही किचन गार्डन के लिए पर्याप्त जगह। दिसंबर 2022 में प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति होकर लव कुमार गुप्ता ने जब पदभार ग्रहण किया तो उन्होंने विद्यालय की स्थिति को देखा और विद्यालय को सुंदर व आकर्षक बनाने के साथ – साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए समृद्धि वातावरण निर्माण करने का संकल्प लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने पालकों, शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की, उस बैठक में शाला विकास पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई, जिसमें बच्चों की दर्ज संख्या वृद्धि हेतु आवश्यक कदम, शाला परिसर का समतलीकरण, प्रकाश हेतु विद्युतीकरण, बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, पौधरोपण, किचन गार्डन विकसित करने के लिए विद्यालय के पीछे वाले भाग का समतलीकरण एवं गढ्ढों में मिट्टी भराई का कार्य।
विद्युतीकरण एवं पुस्तकालय की व्यवस्था
फ़रवरी 2023 में प्रधान पाठक ने विद्यालय को मिलने वाले अनुदान राशि एवं वेतन से शाला का विद्युतीकरण कराया तथा रेक क्रय कर मुस्कान पुस्तकालय विकसित कर बच्चों के अध्ययन के लिए पुस्तकें व्यवस्थित की, अब बच्चे पुस्तकालय का बेहतर उपयोग कर रहे हैं।
विद्यालय परिसर का कराया समतलीकरण
जून 2023 में जेसीबी एवं ट्रैक्टर लगाकर प्रधान पाठक ने अपने वेतन से विद्यालय परिसर का समतलीकरण कार्य कराया, अब बच्चों को खेलने एवं अन्य गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है।
विद्यालय परिसर को आकर्षक बनाने हेतु पौधरोपण
परिसर के समतलीकरण उपरांत परिसर के चारों ओर 130 से भी अधिक फूलदार ,फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया, वर्तमान में सभी पौधे बड़े हो चुके हैं तथा फूलों से सुसज्जित है जो विद्यालय को आकर्षक बनाते हैं।
भौतिक संसाधनों की व्यवस्था हेतु सार्थक प्रयास
प्रधान पाठक ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि बच्चों को बैठने के लिए डेस्क – बेंच की बहुत आवश्यकता है, विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निकट के शाला में फर्नीचर है परंतु उन्हें मरम्मत कराकर ही उपयोग किया जा सकता है, प्रधान पाठक ने वहां से डेस्क बेंच लाकर मरम्मत एवं रंग – रोगन कराया और बच्चों के लिए बैठक व्यवस्था बनाई एवं विभिन्न वस्तुओं के उचित प्रबंधन हेतु पेटी एवं अन्य सामग्री का क्रय किया।
बच्चों को बेहतर आहार मिले इसलिए हर मौसम में किचन गार्डन किया जाता है विकसित
परिसर के समतलीकरण उपरांत किचन गार्डन विकसित किया, इसका उद्देश्य था बच्चों को मिड डे मील में अच्छा आहार मिले, आलम यह है कि अब विद्यालय में प्रत्येक मौसम में मौसमी सब्जियां लगाई जाती है और बच्चे सभी मौसम में मिड डे मील में हरी सब्जियों का लाभ लेते हैं। विगत 02 वर्षों में आलू एवं प्याज का उत्पादन 2 क्विंटल से भी अधिक रहा है। वर्तमान में आलू, मूली, सरसों, चना, पालक, मेथी, धनिया,प्याज की सब्जियां लगाई गई है जिसका उपयोग मिड डे मील के साथ – साथ किचन गार्डन का उपयोग पर्यावरण शिक्षण में किया जा रहा है।
दर्ज संख्या की वृद्धि हेतु जनसंपर्क एवं बैठक का आयोजन
सत्र 2022-23 में विद्यालय की दर्ज संख्या सिर्फ 7 थी, जिसको बढ़ाने हेतु प्रधान पाठक ने योजनाबद्ध तरीके से जनसंपर्क अभियान चलाया एवं गली मोहल्ले में बैठक कर विद्यालय के विजन के बारे में बताया और कहा कि हम विद्यालय को नयी दिशा देना चाहते हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि सत्र 2023-24 में 16 बच्चों ने प्रवेश लिया, वर्तमान में विद्यालय में 22 बच्चे शाला में अध्ययनरत हैं।
समाजसेवियों एवं समुदाय को विद्यालय से जोड़ने का सार्थक प्रयास
प्रधान पाठक ने विभिन्न समाजसेवियों से संपर्क किया और उन्हें विद्यालय के विजन के बारे में बताया और आग्रह किया कि आप विद्यालय के बच्चों को विशेष अवसर पर उनकी आवश्यकता अनुरूप सामग्री का वितरण कर सहयोग दें। अनेक समाजसेवियों ने विद्यालय के विकास हेतु हाथ बढ़ाया और बच्चों को टाई-बेल्ट , बैग, छतरी, स्वेटर एवं योग ड्रेस वितरित किया, अब बच्चे निजी विद्यालय के बच्चों की तरह टाई-बेल्ट , जूता-मोजा पहने हुए नजर आते हैं।
मुख्य गेट एवं रैम्प का कराया पुनर्निर्माण
शाला का मुख्य गेट का रैम्प जो सड़क से बहुत नीचे था जिसके कारण बच्चों को शाला में प्रवेश करते समय कठिनाई का सामना करना पड़ता था, उस मुख्य गेट को तोड़कर सड़क से शाला के अंदर तक रैम्प का निर्माण कराया तथा गेट का मरम्मत कराकर उन्हें पुनर्स्थापित कराया।
नवाचारी शिक्षा एवं गतिविधियों को बढ़ावा
विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को नवाचार के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, नवाचारी गतिविधियों के लिए विभाग एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा प्रधानपाठक को राज्य, जिला एवं विकास खंड स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। प्रतिदिन के प्रार्थना सभा को शानदार बनाने हेतु साउंड बाक्स क्रय किया गया है जिससे माध्यम से प्रार्थना सभा संचालित होती है, प्रार्थना सभा उपरांत प्रतिदिन बच्चों के द्वारा विभिन्न विषयों पर माइक पर बोलने हेतू आमंत्रित किया जाता है।
शनिवार बैगलेस डे पर योगाभ्यास एवं प्राणायाम के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियों का आयोजन
प्रत्येक शनिवार बैगलेस डे को विद्यालय में पदस्थ शिक्षक महेश तिर्की के द्वारा बच्चों को योगाभ्यास एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया जाता है, साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल – कूद को बढ़ावा
प्रधान पाठक एवं शिक्षक महेश तिर्की बच्चों को विभिन्न खेल जैसे क्रिकेट, फूटबॉल, खो-खो, कबड्डी एवं स्थानीय खेल खेलने हेतु बच्चों को जागरूक कर रहे हैं, वर्तमान में विद्यार्थी विभिन्न खेल के नियमों एवं खेल – कूद के लाभ से परिचित हो चुके हैं।
प्रत्येक माह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं विशिष्ट व्यक्तियों को किया जाता है आमंत्रित
विद्यालय के बच्चों के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे एन एस एस शिविर, उन्नत कृषि कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता, रंगोली, नृत्य , फैंसी ड्रेस, खेल – कूद जैसी प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता है तथा प्रत्येक कार्यक्रम में विशेष क्षेत्र में कार्यरत शासकीय सेवकों जैसे ग्रामीण विस्तार अधिकारी, पटवारी, नर्स आदि को आमंत्रित किया जाता है साथ ही विभिन्न कौशलों में दक्ष व्यक्तियों को शाला में आमंत्रित किया जाता है वे आकर बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं।
विभाग ने भी दिया ध्यान, शाला मरम्मत एवं बाउंड्री वॉल निर्माण अब स्मार्ट कक्षा की शुरुआत
विद्यालय के बेहतर कार्य को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यालय का मरम्मत मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के तहत किया तथा कुछ शेष बचे बाउंड्री वॉल का निर्माण हुआ। इस सत्र विद्यालय स्मार्ट कक्षा हेतू चयनित हुआ, वर्तमान में बच्चे संपर्क स्मार्ट टीवी के माध्यम से बेहतर रूप से सीख रहे हैं।
प्रत्येक शनिवार बच्चों को किया जाता है सम्मानित
प्रत्येक शनिवार को खेल-कूद, योग – प्राणायाम एवं पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्टार बैच लगाकर सम्मानित किया जाता है।
प्रत्येक माह पालकों की बैठक में बच्चों की प्रगति पर चर्चा
विद्यालय में प्रत्येक माह पालकों का बैठक आयोजित किया जाता है जिसमें बच्चों की प्रगति एवं उसमें सुधार हेतु चर्चा की जाती है। मासिक, त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा उपरांत बच्चों की उत्तर पुस्तिका पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।

प्रधान पाठक ने बताया कि पूर्व में प्राथमिक विद्यालय डीपाटोली के संबंध में ग्रामीणों की मानसिकता उतनी अच्छी नहीं थी, हमारा छोटा सा प्रयास ने उनके विचार को पूरी तरह से बदल दिया है,आगे उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास में शिक्षक साथी महेश तिर्की का बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने कदम से कदम मिलाकर सहयोग प्रदान किया है साथ ही शिक्षा विभाग, शाला के अन्य कर्मचारी, स्कूली बच्चों, शाला प्रबंधन समिति, पालकों, ग्राम पंचायत, समाजसेवियों, ग्रामीणों एवं विद्यालय में आने वाले सभी अतिथियों का भी बहुत बड़ा योगदान है।
प्रधान पाठक ने अंत में कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम बच्चों को कौशल आधारित गुणवत्ता शिक्षा दें ताकि वे भविष्य में सभी चुनौतियों का सामना आसानी से करते हुए,आदर्श नागरिक बनें और समाज व देश की सेवा करें।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes