देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ उससे पूर्व 14 अगस्त को देश का विभाजन कर दिया गया लोग अपने घरों में सो रहे थे उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं था की सुबह उनकी कितनी काली होने वाली है,
रातों रात लोग अपने घर अपनी जमीन से बेगाने हो गए कल तो जो पड़ोसी थे वो दुश्मन हो गए सिर्फ एक कैदे की पोटली लिए लोगो को घर छोड़ना पड़ा यह ऐसी विभीषिका थी जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोग घर छोड़ने विवश हुए आतना सहने मजबूर हुए 2 लाख से ज्यादा हत्याएं बलात्कार की घटनाएं हुई..
इस दिवस को स्मरण करने मेडिकल कालेज हाल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया..
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी, मुख्य वक्ता श्री शिवप्रकाश जी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, श्री अजय जामवाल जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अतिथि वक्ता श्री मुकेश खन्ना जी विचारक और फिल्म कलाकार, श्री बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद रायपुर लोकसभा,
श्री पवन साय जी संगठन महामंत्री भाजपा, श्री रामप्रताप सिंह जी पूर्व संगठन महामंत्री भाजपा, श्री पुरंदर मिश्रा जी विधायक रायपुर उत्तर, श्री मोतीलाल साहू जी विधायक रायपुर ग्रामीण, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयंती पटेल जी सहित गणमान्य नागरिक सिक्ख समाज से सिंधी समाज से भाजपा के वरिष्ठजन उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन श्री अनुराग सिंहदेव जी बिलासपुर संभाग प्रभारी और विभीषिका कार्यक्रम प्रभारी द्वारा किया गया आभार अमरजीत सिंह छाबड़ा विभीषिका रायपुर कार्यक्रम संयोजक द्वारा किया गया