पंपशाला कंवरधाम
फरसाबहार। अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज विकास समिति केन्द्रीय कार्यालय पमशाला, जिला-जशपुर में कंवर समाज का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन चल रहा है। इस तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन राष्ट्रीय पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज विकास समिति केन्द्रीय कार्यालय पमशाला का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय, महासचिव मंगरु साय पैंकरा, न्याय समिति अध्यक्ष अनन्त राम पाकरगांव, राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शांता साय लैलूंगा, राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरिशंकर साय मधुबन को बनाया गया।
नवचयनित अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज विकास समिति केन्द्रीय कार्यालय पमशाला के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को पूर्व के पदाधिकारियों एवं समाज के सदस्यों ने बधाई दी।

