
जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर में भौतिकी के शिक्षकों के लिए एक विशेष उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षा विभाग के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा और जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर के मार्गदर्शन में आयोजित इस उन्मुखीकरण में इसरो के वैज्ञानिक डॉ. आर. श्रीनिवास ने स्पेस टेक्नोलॉजी से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय सहित जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. श्रीनिवास को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों को स्पेस साइंस में प्रोत्साहित करने और जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर यह उन्मुखीकरण आयोजित कराया गया है। वे चाहते हैं कि आने वाले स्पेस मिशन में जशपुर के विद्यार्थियों की भी भूमिका रहे और जशपुर से भी प्रतिभाएं इस क्षेत्र में नाम रोशन करें।
उन्मुखीकरण में वैज्ञानिक डॉ श्रीनिवास ने शिक्षकों को अंतरिक्ष विज्ञान और इसरो की कार्यप्रणाली के तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने रॉकेट लॉन्चिंग के चरण, न्यूटन का तीसरा नियम, कृत्रिम उपग्रहों के प्रकार, स्पेस सूट तकनीक और विनस ऑर्बिटर मिशन , एक्टिव सेंसर सैटेलाइट, पैसिव सेंटर सैटलाइट, ग्राउंड स्टेशन कवरेज, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर से डेटा रिसीविंग प्रक्रिया, जियोस्टेशनरी संचार उपग्रह, नेविगेशनल उपग्रह, और लॉन्च व्हीकल्स व पेलोड्स की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को स्पेस टेक्नोलॉजी से परिचित कराना और छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि लेने के लिए प्रेरित करना था। शिक्षकों ने इसरो वैज्ञानिक से सीधे संवाद कर अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए।