Thursday, September 19, 2024
No menu items!
HomeBlogमानिकपुरी पनिका समाज के जिलाध्यक्ष श्री धनिदास महंत की धर्मपत्नी के निधन...

मानिकपुरी पनिका समाज के जिलाध्यक्ष श्री धनिदास महंत की धर्मपत्नी के निधन पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ मानिकपुरी सहित अनेक समाज के लोगों ने उपस्थित होकर नमन किया

*जिला जशपुर स्थित पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लागझार निवासी मानिकपुरी पनिका समाज के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष श्री धनी दास उर्फ डोकरा दास महंत की सतलोकवासी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी महंत के निमित्त उनके गृह ग्राम में दिनांक 23 अगस्त 2024 को आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में जिला नगर व शहर सहित प्रदेश के विभिन्न वर्गों के बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिक व प्रतिष्ठित जनों के साथ प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ,ललित कुमार मानिकपुरी ने सम्मिलित होकर उन्हें दी अश्रुपूरित भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि *एवं चौका आरती के कार्यक्रम में शामिल होकर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया।*


जशपुर जिला स्थित विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव के महत्वपूर्ण गांव लागझार निवासी प्रतिष्ठित मानिकपुरी पनिका समाज के समाजसेवी श्री धनी दास उर्फ डोकरा दास महंत की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री महंत का दिनांक 15 अगस्त 024 को लगभग 70 वर्ष की आयु में असामयिक दु:खद देहावसान हो जाने के फलस्वरूप उनके निमित्त दिनांक 23 अगस्त 024 को उनके गृह निवास में चौका आरती एवं चंदनपान का कार्यक्रम आयोजित था जिसमें ग्राम नगर शहर सहित जिला व प्रदेश के विभिन्न वर्गों के बड़ी संख्या में सामाजिक व प्रतिष्ठित जनों के साथ प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ, ललित कुमार मानिकपुरी ने उपस्थित होकर उन्हें दी सजल नेत्रों से भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि एवं श्री सदगुरु कबीर साहेब से यह प्रार्थना की कि,सतलोकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर उनके शोकाकूल परिवार को इस अपार दुःख व संताप को सहन करने की शक्ति साहस व संबल प्रदान करें।

इस अवसर पर संत महंत दीवान श्री के पुनीत कर कमलों से चंदनपान का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से प्राप्त मुक्त हस्त से दान में अन्न व वस्त्र दान संहित रुपए 13 हजार रुपए की नगद राशि प्राप्त हुआ जिसे सोनतराई सीतापुर निवासी वयोवृद्ध लोकप्रिय वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री परसू दास महंत जी के हाथों प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित जनों की गरिमामय उपस्थिति में शोकाकुल परिवार प्रमुख श्री थनी दास महंत को सौंपा गया।

तदोपरांत सायंकाल चलावा चौका का भी कार्यक्रम ग्राम चरपल्ली के गुरु एवं प्रतिष्ठित महंत श्री साहेब दास जी,व पाराघाटी के,दीवान श्री चमरा दास जी के पवित्र कर कमलों से संपन्न हुआ, जिसमें सरगुजा संभाग के13 गांवों से पहुंचे कबीर भजन एवं चौका गायकों के लोकप्रिय समूह ने सुमधूर गायन वादन की प्रस्तुति देकर सतलोकी आत्मा की शांति के लिए श्री सदगुरू कबीर साहेब का पुण्य स्मरण किया

। इसी दौरान कबीर पंथ के आध्यात्मिक प्रवाचक कोरबा के श्री राजेश महंत जी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों के मध्य कबीर पंथ से संदर्भित धर्म एवं संस्कृति के अनुरूप सदाचरण कर सामाजिक गरिमा को अक्षुण बनाये रखने बाबत उपयोगी विषयों पर व्याख्यान दिये जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई।

चौका आरती पश्चात पान प्रसाद का वितरण महंत श्री के हाथों किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्व उपस्थित जनों ने भोजन प्रसाद भी ग्रहण किये।

कार्यक्रम में विशेष रूप से रायपुर से पहुंचे समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी ने शोकाकुल के सदस्यो से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में ग्राम सीतापुर निवासी छ,ग,मूल निवासी पनिका समाज जिला सरगुजा के महासचिव एवं समाज के वरिष्ठ सलाहकार माननीय श्री पी,डी,टांडिया जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही समस्त कार्यों में पत्थलगांव क्षेत्र के सामाजिक युवाओंआमीन माताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। देर रात तक चले उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल थे पत्थलगांव नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी ,श्री मंजीत सिंह भाटिया सहित सिक्ख समाज के स्नेहीजनों,सुखरा पारा के पूर्व सरपंच श्री चिरु भगत,पीपी न्यूज़ संपादक श्री भाटिया,,तारागढ़ के जनाब श्री गुलाम नबी,व नगरपालिका परिषद के पार्षद गण,अनेक पंचायत प्रतिनिधि गण,एवं मानिकपुरी पनिका समाज जिला सरगुजा के माननीय जिलाध्यक्ष श्री शोभित दास महंत,उदयपुर, श्री राम लखन महंत, सामाजिक वरिष्ठ एवं सलाहकार श्री पी,डी, टांडिया जी,वयोवृद्ध समाज सेवी श्री परसू दास महंत जी सोनतराई
श्री विनय महंत जी संभागीय उपाध्यक्ष, प्रा,मां,प,स, सरगुजा संभाग,एवं ब्लाक अध्यक्ष श्री कंवल दास महंत जी,श्री फतेहुन दास,मिडिया रिपोर्टर, युवा नेता श्री चेतन दास महंत,श्री के,डी, मानिकपुरी,श्री कृष्णा दास (सभी सीतापुर क्षेत्र) श्री चितरंजन दास महंत प्रदेश उपाध्यक्ष प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज,श्री सुदर्शन दास महंत,श्री के,डी, सरजाल,युवा नेता श्री विवेकानंद महत,ब्लाक अध्यक्ष श्री रामेश्वर महंत (सभी बगीचा,जशपुर), सामाजिक वरिष्ठ ‌श्री फेकू दास,श्री कृष्णा दास अध्यक्ष पेंटर संघ (सभी लखनपुर क्षेत्र),श्री भागवत दास मानिकपुरी,श्री अशोक दास मानिकपुरी,श्री अनील कुमार दास,श्री लक्ष्मी नारायण दास अचलपुर केशर कुरुक्षेत्र,सभी झारखंड राज्य जिला कुरडेग के सामाजिक पदाधिकारी,)श्री तुलसी दास मानिकपुरी,श्री अमर दास मानिकपुरी (टाटानगर झारखंड राज्य, सामाजिक पदाधिकारी) कबीर पंथ के आध्यात्मिक प्रवाचक श्री राजेश महंत कोरबा सामाजिक वरिष्ठ ‌निवासी चांपा के श्री तुलसी दास महंत,श्री हुकुम महंत नंदेली,श्री एम,डी, महंत रायगढ़,श्रीमती इंदिरा ज्योति महंत जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मरोल जशपुर, अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ रायपुर सहित समाज सेवीका के रुप में आमीन माताएं।
साभार: – प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular