जशपुर नगर।
जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देश और जाबो कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में स्थानीय नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गतिविधियां कराई जा रही है। इन गतिविधियों में दीवार लेखन भी शामिल है।
शासकीय राम भजन राय एन ई एस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हेमराज राम गांवो में जाकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उनके द्वारा दीवारों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन का लेखन किया जा रहा है। मनोरा विकासखंड के धसमा, माटापारा जैसे ग्रामों में आओ मिलकर अलख जगाएं शत् प्रतिशत मतदान कराए, दारू हडिया छोड़कर सबसे पहले वोट दें, आओ सब मिलकर गाएं हम सब वोट देने जरूर जाएं आदि स्लोगन का दीवारों पर लेखन वे कर रहे है।