Tuesday, September 16, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयअब बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन खत्म! Reliance Jio ने उन यूज़र्स...

अब बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन खत्म! Reliance Jio ने उन यूज़र्स के लिए राहत की खबर दी

Jio Annual Recharge Plan: अब बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन खत्म! Reliance Jio ने उन यूज़र्स के लिए राहत की खबर दी है जो सालभर का एक ही बार रिचार्ज करना चाहते हैं. जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ने के बाद कंपनी ने कई पुराने प्लान्स को बंद कर दिया था, लेकिन अब Jio का सबसे सस्ता सालाना प्लान फिर से चर्चा में है – कीमत है ₹3,599.

Jio Annual Recharge Plan

Jio Annual Recharge Plan

क्या है इस प्लान में खास? (Jio Annual Recharge Plan)

Jio का ₹3,599 वाला यह प्रीपेड प्लान पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोज़ाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. यानी पूरे साल में आपको करीब 912.5GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलेगा.

मिलते हैं ये एक्स्ट्रा फायदे भी (Jio Annual Recharge Plan)

  • Jio True 5G का फ्री एक्सेस: अगर आपके एरिया में Jio 5G उपलब्ध है, तो आप बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी अनलिमिटेड डेटा के साथ.
  • 90 दिन की फ्री Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन: लेकिन ध्यान दें, ये सिर्फ उन यूज़र्स को मिलेगा जिन्होंने पहले यह सब्सक्रिप्शन क्लेम नहीं किया है.
  • 50GB JioAICloud स्टोरेज: डेटा बैकअप और फाइल स्टोरेज के लिए ये एक शानदार टूल है.

क्या है लिमिट? (Jio Annual Recharge Plan)

अगर आप तय डेली डेटा लिमिट यानी 2.5GB से ज़्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं, तो स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी. हालांकि, 5G यूज़र्स के लिए ये दिक्कत नहीं होगी क्योंकि उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है.

क्यों लें ये प्लान? (Jio Annual Recharge Plan)

अगर आप सालभर का झंझट खत्म करना चाहते हैं और साथ ही रोज़ाना हाई-स्पीड डेटा, कॉलिंग और कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स चाहते हैं, तो यह प्लान आपकी ज़रूरतें पूरी कर सकता है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes