जशपुर, 12 जुलाई। स्वामी आत्मानंद नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में शनिवार को “नो प्लास्टिक अभियान” बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता के प्रेरक संदेश से हुई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज हमारे पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे प्लास्टिक का उपयोग कम करें तथा कपड़े, कागज और जूट के थैलों जैसे वैकल्पिक साधनों को अपनाएँ। उन्होंने कहा कि “अगर आज कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाली पीढ़ियों को इसका गंभीर खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा।”
अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जो जैन मंदिर मार्ग होते हुए जशपुर बस स्टैंड तक गई और फिर विद्यालय लौट आई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने “प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” जैसे नारे लगाए और जनता को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया।
विद्यालय परिवार का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यालय को समाज से जोड़ना और जनसामान्य में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसी कड़ी में विद्यार्थियों द्वारा नारे लेखन, पोस्टर निर्माण, भाषण तथा नुक्कड़ नाटक जैसे विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से प्लास्टिक के दुष्प्रभावों तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
शिक्षकों में श्री बी. भौमिक, श्रीमती रोहिणी सिन्हा, श्री समीर, श्री सुरेश टण्डी, श्री विकास पांडे, श्री निरंजन कुजूर, श्रीमती सावित्री भगत, श्रीमती सविता बाई, श्रीमती सादिया जबी, श्रीमती संगीता यादव, कु. अंजू वंदना तिर्की एवं कु. पुष्पलता सिदार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को अपने घरों, मोहल्लों और समाज में “नो प्लास्टिक अभियान” को आगे बढ़ाने की शपथ दिलाई।